नूंह: लॉक डाउन के छठे दिन नूंह जिले के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे. सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही निर्धारित समय के मुताबिक खुली रहीं. सुबह सब्जी मंडी 3 से 4 घंटे खुली रहीं, तो उसके बाद करीब 4 घंटे परचून, मेडिकल स्टोर इत्यादि खोले गए, शाम के समय कुछ घंटे के लिए पशु आहार की दुकान खोली गईं.
लॉक डाउन के दौरान बहुत ही कम लोग दुकानों से खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकले. भीड़भाड़ वाले नूंह जिले के बाजारों से भीड़ पूरी तरह गायब हो चुकी है. लोग भी अब लॉक डाउन को लेकर समझदार हो चुके हैं. यहां लोग अब एक दूसरे से काफी दूरी बना रहे हैं.
स्थानीय लोग अब मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करते नजर आ रहे हैं. पुलिस भी लॉक डाउन को लेकर काफी सर्तक दिखाई दे रही है. बिना किसी वजह के बाहर घूमने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. हरियाणा पुलिस के जवान जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों से पूछताछ कर उन्हें चेक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी: कोरोना से निपटने के लिए डाडम ग्राम पंचायत ने दिए एक करोड़ रुपये
बात अगर नूंह जिले की राजधानी बडकली चौकी की करें तो यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. जिले का ये सबसे व्यस्त चौक है. जहां आम दिनों में हर वक्त जाम जैसा माहौल रहता है. इसके अलावा 24 घंटे से इस बड़कली चौक पर दुकानें खुली रहती थी, लेकिन अभी चंद दुकान ही खुली हैं, लेकिन उनसे भी ग्राहक गायब हैं.