ETV Bharat / state

नूंह: प्रदेश में निमोनिया से निपटने के लिए 4 जिलों के डॉक्टरों को दी जा रही ट्रेनिंग - nuh doctor Pneumonia disease training

प्रदेश में निमोनिया की बीमारी से निपटने के लिए अल-आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद रोहतक, हिसार और करनाल में दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा जाएगा.

nuh doctor Pneumonia disease training
nuh doctor Pneumonia disease training
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:23 PM IST

नूंह: निमोनिया जानलेवा बीमारी है. 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे इस जानलेवा बीमारी का अक्सर शिकार हो जाते हैं. इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की मिलकर काम कर रही है. गुरुवार को अल-आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया. राज्य के 4 जिलों की प्रत्येक टीम में 5-5 चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

शुक्रवार को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नूंह जिले में किया जा रहा है. इसके बाद रोहतक, हिसार और करनाल में दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा जाएगा. जिसमें चिकित्सकों को निमोनिया से निपटने के लिए गुर सिखाए जाएंगे.

ये भी पढे़ं- नूंह स्वास्थ्य विभाग के पास भरपूर मात्रा में उपलब्ध है निमोनिया की वैक्सीन

कुल मिलाकर निमोनिया को देश-प्रदेश से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कमर कस चुकी है. स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार में कार्यरत डॉ. सुमिता घोष अपर आयुक्त के द्वारा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है.

बता दें, केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की यही कोशिश है कि शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जाए. सुमिता घोष मानती हैं कि हरियाणा के नूंह जिले में पिछले कुछ समय में अच्छा कार्य हुआ है, जिससे हालात पहले से बेहतर हैं, लेकिन इस बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए डॉक्टरों की टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- नूंह: निमोनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग दे रहा डॉक्टरों को प्रशिक्षण

नूंह: निमोनिया जानलेवा बीमारी है. 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे इस जानलेवा बीमारी का अक्सर शिकार हो जाते हैं. इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की मिलकर काम कर रही है. गुरुवार को अल-आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया. राज्य के 4 जिलों की प्रत्येक टीम में 5-5 चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

शुक्रवार को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नूंह जिले में किया जा रहा है. इसके बाद रोहतक, हिसार और करनाल में दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा जाएगा. जिसमें चिकित्सकों को निमोनिया से निपटने के लिए गुर सिखाए जाएंगे.

ये भी पढे़ं- नूंह स्वास्थ्य विभाग के पास भरपूर मात्रा में उपलब्ध है निमोनिया की वैक्सीन

कुल मिलाकर निमोनिया को देश-प्रदेश से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कमर कस चुकी है. स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार में कार्यरत डॉ. सुमिता घोष अपर आयुक्त के द्वारा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है.

बता दें, केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की यही कोशिश है कि शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जाए. सुमिता घोष मानती हैं कि हरियाणा के नूंह जिले में पिछले कुछ समय में अच्छा कार्य हुआ है, जिससे हालात पहले से बेहतर हैं, लेकिन इस बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए डॉक्टरों की टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- नूंह: निमोनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग दे रहा डॉक्टरों को प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.