नूंह: सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिले के लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिले में पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिवीर इंजेक्शन के अलावा ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की पूरी सुविधा है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में 60 बेड की व्यवस्था है जो इस समय भरे हुए हैं, लेकिन जल्द ही यहां पर बड़े की व्यवस्था कर दी जाएगी.
इसके अलावा सामान्य अस्पताल, मांडीखेड़ा में 32 बेड की की व्यवस्था है, जिनमें से कुछ भरे हैं और कुछ खाली हैं. इसके अलावा कोविड-19 सेंटर, आईटीआई के पिनगवां में जल्द ही उन कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा जो कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इतने दिन तक ना करें रक्तदान, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पहली लहर से कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है. लिहाजा लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरती जानी चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क लगाना और बार-बार हाथों को साबुन से धोना जरूरी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में शाम 6 बजे से ये बाजार होंगे बंद, शराब ठेके के लिए भी जारी नए निर्देश
सीएमओ ने कहा कि इस बार एक व्यक्ति 10 -12 लोगों को संक्रमित कर सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना कम से कम 9 दिन तक असर डालता है, जिसमें 4 दिन डेंजर जोन में हैं. जैसे ही पहले दिन तबीयत खराब लगे या गला खराब हो तो आदमी को तुरंत आइसोलेट हो जाना चाहिए. डॉक्टर से सलाह लेकर दवाइयां लेनी शुरू कर देनी चाहिए.