ETV Bharat / state

विकास के दावों की पोल खोलता अस्पताल, 7 साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य पूरा

पिनगवां कस्बे में सात साल से अस्पताल को निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

अस्पताल का निर्माण 7 साल बाद भी नहीं हुआ पूरा
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 6:32 PM IST

नूंह: पिनगवांकस्बे में सात साल से अस्पताल को निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. सीएचसी भवन का कार्य 2012 में पूरा होना था, लेकिन अब 2019साल चलरहा है.जानकारी के मुताबिक, करीब 9साल पहले पीएचसी को सीएचसी में बनाने का काम शुरू हुआ था.

अस्पताल का निर्माण 7 साल बाद भी नहीं हुआ पूरा

आपको बता दें की39 गावों के लिए एक हीअस्पतालहै जिसमें 3 से 4 बैड है. गावों के लोगों ने कहा किअस्पतालमें सुविधा नहीं होने से मरीजों को अल आफिया मेड़ीखेड़ाअस्पताल, अलवर याफिर दिल्ली के लिए रेफर किया जाता है.

नूंह: पिनगवांकस्बे में सात साल से अस्पताल को निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. सीएचसी भवन का कार्य 2012 में पूरा होना था, लेकिन अब 2019साल चलरहा है.जानकारी के मुताबिक, करीब 9साल पहले पीएचसी को सीएचसी में बनाने का काम शुरू हुआ था.

अस्पताल का निर्माण 7 साल बाद भी नहीं हुआ पूरा

आपको बता दें की39 गावों के लिए एक हीअस्पतालहै जिसमें 3 से 4 बैड है. गावों के लोगों ने कहा किअस्पतालमें सुविधा नहीं होने से मरीजों को अल आफिया मेड़ीखेड़ाअस्पताल, अलवर याफिर दिल्ली के लिए रेफर किया जाता है.

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 16 Mar, 2019, 13:22
Subject: Fwd: R_HR_ chc _ hospital _ nirman _ pingawan _ MEWAT _ 16-3-19 _ script & story 1 o
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 16 Mar, 2019, 13:05
Subject: R_HR_ chc _ hospital _ nirman _ pingawan _ MEWAT _ 16-3-19 _ script & story 1 o
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , , 
 
संवाददाता नूंह मेवात।  

स्टोरी ;-  कछुआ गति से चल रहा निर्माण ,सात साल बाद भी नहीं बना अस्पताल। 

पुन्हाना खण्ड  के पिनगवां कस्बे के साथ -साथ दर्जनों गॉवों के लोगों को उस समय अपार ख़ुशी हुई थी ,जब कस्बे में करीब 9 साल पहले अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पी एच सी को सी एच सी में बनाने का काम शुरू हुआ। सी एच सी के निर्माण पर 2.54 करोड़ से अधिक रुपये की राशि खर्च होनी थी। एन बी सी सी को निर्माण का काम सौपा गया। लेकिन चंद महीने बाद काम बंद हो गया।सी एच सी भवन का कार्य 2012 में पूरा होना था लेकिन अब 2019  साल चल  रहा है।  भवन का कार्य कछुआ गति से चल रहा  है पिनगवां क़स्बा के लोगों का कहना है कि हमें पूर्ण मात्रा में स्वास्थ्य सेवाए नहीं मिल रही कि अस्पतालमें पानी की कमी है। लेडी डॉक्टर भी नहीं है। बुखार , सिरदर्द , खुजली की टेवलेट की दवाइयां तक ही अस्पताल सिमट कर रह गया है।  पिनगवां अस्पताल से दो डाक्टर मनप्रीत तेवतिया और डॉ लियाकत अली  भी नदारत रहते है। मरीजों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है मजबूरन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ही मरीजों का उपचार करते दिखाईदेते है।   आपको बता दें की  39 गावों के लिए एक ही अस्पताल है जिसमे 3 से 4 बैड है गावों के लोगों ने कहा की अस्पताल में सुविधा नहीं होने से मरीजों को अल आफिया मेड़ीखेड़ा अस्पताल ,अलवर या  फिर दिल्ली के लिए रेफर किया जाता है। मरीज की रास्ते में जान भी चली जाती है।  अगर सी एच सी पिनगवां बन जाती  है तो क्षेत्रों के लोगो को काफी फायदा हो सकता है  गॉव के लोगों ने सरकार से लेकर प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला निकला।
 तत्कालीन अल्पसंख्यक मंत्री के रहमान खान ने पिनगवां कस्बे का दौरा कर मौके पर ही एन बी सी सी को फटकार लगाई ,परन्तु कोई भी फटकार काम शुरू नहीं करा पाई। लेकिन अब लोगों को भाजपा सरकार से काफी उम्मीदें हैं। लेकिन भाजपा सरकार में भी लोगों को निराशा ही हाथ लगी। 
बाइट ;- हकमुद्दीन ग्रामीण। 
बाइट - हकमुद्दीन ग्रामीण। 
बाइट ;- अख्तर हुसैन ग्रामीण।  
बाइट ;- रफीक ग्रामीण।  
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। / 

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.