ETV Bharat / state

नूंह में जमकर बरसे बादल, तापमान में गिरवाट तो जलभराव बना रुकावट - मेवात

आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए रहे. कुछ वक्त तक बूंदाबांदी होने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. जो देर शाम तक चलती रही.

नूंह में जमकर बरसे बादल, तापमान में गिरवाट तो जलभराव बना रुकावट
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:37 AM IST

नूंह: जिले में हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे. जहां एक ओर बारिश से तापमान में गिरावट आई, तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव ने लोगों की पेशानी बढ़ा दी. आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए रहे. कुछ वक्त तक बूंदाबांदी होने के बाद तेज बरसात शुरू हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

जो देर शाम तक चलती रही. बच्चे तेज बारिश का आनंद उठाते दिखाई दिए. वहीं नूंह शहर के मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर भारी जल भराव देखा गया. जिले में अब तक कई बार बरसात हो चुकी है, लेकिन नगरपालिका द्वारा लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. जिसके चलते आए दिन हो रही बरसात से शहर में जलभराव हो रहा है.

नूंह: जिले में हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे. जहां एक ओर बारिश से तापमान में गिरावट आई, तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव ने लोगों की पेशानी बढ़ा दी. आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए रहे. कुछ वक्त तक बूंदाबांदी होने के बाद तेज बरसात शुरू हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

जो देर शाम तक चलती रही. बच्चे तेज बारिश का आनंद उठाते दिखाई दिए. वहीं नूंह शहर के मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर भारी जल भराव देखा गया. जिले में अब तक कई बार बरसात हो चुकी है, लेकिन नगरपालिका द्वारा लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. जिसके चलते आए दिन हो रही बरसात से शहर में जलभराव हो रहा है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu, 25 Jul 2019, 18:32
Subject: Fwd: 25-7-19 _ MEWAT _ barsat _ nuh _ script & story 5 v
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Thu, 25 Jul 2019, 18:11
Subject: 25-7-19 _ MEWAT _ barsat _ nuh _ script & story 5 v
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


  


संवाददाता नूंह मेवात 

स्टोरी ;-  गर्मी से राहत मिली तो जलभराव से परेशानी बढ़ी

 नूंह जिले में गुरुवार को सुबह से ही देर शाम तक हुई रिमझिम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं शहर व गावों के रास्तों में हुए जलभराव ने भी लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। बरसात से पेड़ पौधों पर रौनक नजर आई तो किसानों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट दिखाई दी। किसानों का कहना है कि बरसात से फसलें तेजी के साथ बढ़ेंगी।
 बता दें कि गुरुवार को आसमान में सुबह अचानक काले बादल छा गए। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कुछ समय बाद बूंदाबांदी के साथ तेज बरसात शुरु हो गई। जो सुबह से ही देर शाम तक हुई। तेज बारिश का आनंद उठाते हुए बच्चे व बड़े लोग नहाते हुए नजर आए। बरसात को देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र में कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को भारी राहत मिल गई। तेज बारिश की आस लगाए बैठे किसानों को भी इस बारिश से काफी राहत मिली। नूंह शहर के मुख्य मार्गों व चौक चौराहों पर भारी जल भराव देखा गया। जिले में अब तक कई बार बरसात हो चुकी है, लेकिन नगरपालिका द्वारा लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए है, जिसके चलते आए दिन हो रही बरसात से शहर में जलभराव होता रहता है।
बाइट ;- अजीत 
बाइट ;- महेन्दर सिंह 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.