नूंह: दिहाना गांव में शुक्रवार देर रात 17 साल के लड़के का शव फंदे से लटका मिला. नाबालिग की पहचान शोभान के रूप में हुई है जो दिहाना गांव का ही रहने वाला था. बताया जा रहा है कि शोभान 10वीं क्लास का छात्र था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नल्हड के मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे शोभान के पास किसी का फोन आया था. जिसके तुरंत बाद वो घर से निकल आया और देर रात तक घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला की भूसा (चारा) घर में शोभान ने अत्माहत्या कर ली है.
ये भी पढ़ें:हवाई अड्डे पर मिले संदिग्ध RDX वाले बैग से निकले खिलौने, ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट
वहीं परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अत्माहत्या नहीं की उसकी हत्या कर फंदे पर लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.