ETV Bharat / state

नूंह: कुएं के अंदर बोरे में बंधा हुआ मिला शव, हत्या की आशंका - nuh news in hindi

बीवां गांव के जंगल में बने कुएं में एक व्यक्ति का बोरे में बंधा हुआ शव मिला है. परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

बोरे में बंद मिला शव
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:26 PM IST

नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के बीवां गांव के जंगल में बने कुएं में एक व्यक्ति का बोरे में बंधा हुआ शव मिला है. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र दाऊद निवासी कंचननेर राजस्थान का था. जिसके उम्र करीब 26 साल पड़ोसी गांव बोनवाड़ी में मस्जिद में इमाम का काम करता था. 17 सितंबर को वो अपने दोस्त रहीस के साथ उसके ससुराल बीवां गांव गया था. जिसके बाद से ही वो लापता हो गया था.

बोरे में बंद मिला शव, देखें वीडियो

घटना के 1 दिन बाद तक तो रहीस से उसके परिजनों की बातचीत होती रही, लेकिन बाद में रहीस भी गायब हो गया. परिजनों ने इस मामले की शिकायत जुरहेड़ा राजस्थान थाने में दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रहीस की तलाश शुरू कर दी है.

बोरे में बंद मिला शव

वहीं वसीम के परिजन भी उसको जगह-जगह ढूंढते रहे, लेकिन वसीम ही नहीं बल्कि रहीस भी भूमिगत हो गया. कई दिन बाद परिजन जब वसीम को ढूंढते हुए बीवां गांव के जंगल में पहुंचे तो वहां पर लकड़ी काट रही महिलाओं ने बताया कि कुएं में बोरा पड़ा हुआ है, जिससे बदबू आ रही है. जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुएं में पड़े बोरे को जैसे-तैसे बाहर निकाला. जिसमें बोरे में उन्हें वसीम का शव मिला. वसीम के हाथों को बांधकर बोरे का मुंह सिलाई कर उसे कुएं में डाला गया था.

दो राज्यों का है मामला!

परिजनों का आरोप है कि वसीम की हत्या रहीस ने की है. रहीस उसे बाइक पर अपनी ससुराल बीवां गांव लेकर आया था. उनका शक है कि वसीम पर तकरीबन 60 हजार रुपये की नकदी थी. जिसकी वजह से उसकी जान ली गई.

कुएं का इलाका फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र का होने की वजह से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पता लगा पाएगी कि वसीम की हत्या किसने और क्यों की गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामला दो राज्यों का होने की वजह से राजस्थान पुलिस को मर्डर की गुत्थी सुलझाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

ये भी पढे़- करनाल: गांव कुताना के खेत में पति-पत्नी के शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के बीवां गांव के जंगल में बने कुएं में एक व्यक्ति का बोरे में बंधा हुआ शव मिला है. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र दाऊद निवासी कंचननेर राजस्थान का था. जिसके उम्र करीब 26 साल पड़ोसी गांव बोनवाड़ी में मस्जिद में इमाम का काम करता था. 17 सितंबर को वो अपने दोस्त रहीस के साथ उसके ससुराल बीवां गांव गया था. जिसके बाद से ही वो लापता हो गया था.

बोरे में बंद मिला शव, देखें वीडियो

घटना के 1 दिन बाद तक तो रहीस से उसके परिजनों की बातचीत होती रही, लेकिन बाद में रहीस भी गायब हो गया. परिजनों ने इस मामले की शिकायत जुरहेड़ा राजस्थान थाने में दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रहीस की तलाश शुरू कर दी है.

बोरे में बंद मिला शव

वहीं वसीम के परिजन भी उसको जगह-जगह ढूंढते रहे, लेकिन वसीम ही नहीं बल्कि रहीस भी भूमिगत हो गया. कई दिन बाद परिजन जब वसीम को ढूंढते हुए बीवां गांव के जंगल में पहुंचे तो वहां पर लकड़ी काट रही महिलाओं ने बताया कि कुएं में बोरा पड़ा हुआ है, जिससे बदबू आ रही है. जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुएं में पड़े बोरे को जैसे-तैसे बाहर निकाला. जिसमें बोरे में उन्हें वसीम का शव मिला. वसीम के हाथों को बांधकर बोरे का मुंह सिलाई कर उसे कुएं में डाला गया था.

दो राज्यों का है मामला!

परिजनों का आरोप है कि वसीम की हत्या रहीस ने की है. रहीस उसे बाइक पर अपनी ससुराल बीवां गांव लेकर आया था. उनका शक है कि वसीम पर तकरीबन 60 हजार रुपये की नकदी थी. जिसकी वजह से उसकी जान ली गई.

कुएं का इलाका फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र का होने की वजह से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पता लगा पाएगी कि वसीम की हत्या किसने और क्यों की गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामला दो राज्यों का होने की वजह से राजस्थान पुलिस को मर्डर की गुत्थी सुलझाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

ये भी पढे़- करनाल: गांव कुताना के खेत में पति-पत्नी के शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

Intro:संवाददाता नूंह मेवातस्टोरी :- कुएं में बोर में बंद मिली लाश, हत्या की आशंका नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत बीवां गांव के जंगल में बने कुएं में एक व्यक्ति का बोरे में बंधा हुआ शव मिला है। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र दाऊद निवासी कंचननेर राजस्थान उम्र करीब 26 साल पड़ोसी गांव बोनवाड़ी में मस्जिद में इमाम का काम करता था। गत 17 सितंबर को वह अपने दोस्त रहीस निवासी फुंसेता के साथ उसकी ससुराल बीवां गांव गया था। उसके बाद से ही वह लापता हो गया और घटना के 1 दिन बाद तक तो रहीस से उसके परिजनों की बातचीत होती रही , लेकिन बाद में रहीस भी गायब हो गया। परिजनों ने इस मामले की शिकायत जुरहेड़ा राजस्थान थाने में दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर वसीम की तलाश शुरू कर दी , इसके अलावा वसीम के परिजन भी उसको जगह-जगह ढूंढते रहे , लेकिन वसीम ही नहीं बल्कि रहीस भी भूमिगत हो गया। कई दिन बाद परिजन जब वसीम को ढूंढते हुए बीवां  गांव के जंगल में पहुंचे , तो वहां पर लकड़ी काट रही महिलाओं ने बताया कि कुएं में बोरा पड़ा हुआ है जिससे बदबू आ रही है।  जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुएं में पड़े बोरे को जैसे-तैसे बाहर निकाला , तो उसमें वसीम का शव मिला। वसीम के हाथों को बांधकर बोरे का मुंह सिलाई कर उसे कुएं में डाला गया। कुएं  में बहुत कम पानी था। शव कई दिन से कुएं में होने की वजह से उसमें से बदबू आ रही थी। परिजनों ने घटना की सूचना जुरहेड़ा राजस्थान पुलिस के अलावा फिरोजपुर झिरका पुलिस हरियाणा को दी। दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कुएं का इलाका फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र का होने की वजह से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। आगे इस मामले में  राजस्थान पुलिस को कार्रवाई करनी है। परिजनों का आरोप है कि वसीम की हत्या रहीस ने की है। रहीस उसे बाइक पर अपनी ससुराल बीवां गांव लेकर आया था। उनका शक है कि वसीम पर तकरीबन 60 हजार रुपये की नकदी थी , जिसकी वजह से उसकी जान ली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा की वसीम की हत्या किसने और क्यों की , लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामला दो राज्यों का होने की वजह से राजस्थान पुलिस को मर्डर की गुत्थी सुलझाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। बाइट ;- सीताराम जांच अधिकारी। बाइट ;- जमील अहमद बाइट ;- इशाक खान। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  Body:संवाददाता नूंह मेवातस्टोरी :- कुएं में बोर में बंद मिली लाश, हत्या की आशंका नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत बीवां गांव के जंगल में बने कुएं में एक व्यक्ति का बोरे में बंधा हुआ शव मिला है। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र दाऊद निवासी कंचननेर राजस्थान उम्र करीब 26 साल पड़ोसी गांव बोनवाड़ी में मस्जिद में इमाम का काम करता था। गत 17 सितंबर को वह अपने दोस्त रहीस निवासी फुंसेता के साथ उसकी ससुराल बीवां गांव गया था। उसके बाद से ही वह लापता हो गया और घटना के 1 दिन बाद तक तो रहीस से उसके परिजनों की बातचीत होती रही , लेकिन बाद में रहीस भी गायब हो गया। परिजनों ने इस मामले की शिकायत जुरहेड़ा राजस्थान थाने में दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर वसीम की तलाश शुरू कर दी , इसके अलावा वसीम के परिजन भी उसको जगह-जगह ढूंढते रहे , लेकिन वसीम ही नहीं बल्कि रहीस भी भूमिगत हो गया। कई दिन बाद परिजन जब वसीम को ढूंढते हुए बीवां  गांव के जंगल में पहुंचे , तो वहां पर लकड़ी काट रही महिलाओं ने बताया कि कुएं में बोरा पड़ा हुआ है जिससे बदबू आ रही है।  जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुएं में पड़े बोरे को जैसे-तैसे बाहर निकाला , तो उसमें वसीम का शव मिला। वसीम के हाथों को बांधकर बोरे का मुंह सिलाई कर उसे कुएं में डाला गया। कुएं  में बहुत कम पानी था। शव कई दिन से कुएं में होने की वजह से उसमें से बदबू आ रही थी। परिजनों ने घटना की सूचना जुरहेड़ा राजस्थान पुलिस के अलावा फिरोजपुर झिरका पुलिस हरियाणा को दी। दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कुएं का इलाका फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र का होने की वजह से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। आगे इस मामले में  राजस्थान पुलिस को कार्रवाई करनी है। परिजनों का आरोप है कि वसीम की हत्या रहीस ने की है। रहीस उसे बाइक पर अपनी ससुराल बीवां गांव लेकर आया था। उनका शक है कि वसीम पर तकरीबन 60 हजार रुपये की नकदी थी , जिसकी वजह से उसकी जान ली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा की वसीम की हत्या किसने और क्यों की , लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामला दो राज्यों का होने की वजह से राजस्थान पुलिस को मर्डर की गुत्थी सुलझाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। बाइट ;- सीताराम जांच अधिकारी। बाइट ;- जमील अहमद बाइट ;- इशाक खान। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  Conclusion:संवाददाता नूंह मेवातस्टोरी :- कुएं में बोर में बंद मिली लाश, हत्या की आशंका नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत बीवां गांव के जंगल में बने कुएं में एक व्यक्ति का बोरे में बंधा हुआ शव मिला है। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र दाऊद निवासी कंचननेर राजस्थान उम्र करीब 26 साल पड़ोसी गांव बोनवाड़ी में मस्जिद में इमाम का काम करता था। गत 17 सितंबर को वह अपने दोस्त रहीस निवासी फुंसेता के साथ उसकी ससुराल बीवां गांव गया था। उसके बाद से ही वह लापता हो गया और घटना के 1 दिन बाद तक तो रहीस से उसके परिजनों की बातचीत होती रही , लेकिन बाद में रहीस भी गायब हो गया। परिजनों ने इस मामले की शिकायत जुरहेड़ा राजस्थान थाने में दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर वसीम की तलाश शुरू कर दी , इसके अलावा वसीम के परिजन भी उसको जगह-जगह ढूंढते रहे , लेकिन वसीम ही नहीं बल्कि रहीस भी भूमिगत हो गया। कई दिन बाद परिजन जब वसीम को ढूंढते हुए बीवां  गांव के जंगल में पहुंचे , तो वहां पर लकड़ी काट रही महिलाओं ने बताया कि कुएं में बोरा पड़ा हुआ है जिससे बदबू आ रही है।  जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुएं में पड़े बोरे को जैसे-तैसे बाहर निकाला , तो उसमें वसीम का शव मिला। वसीम के हाथों को बांधकर बोरे का मुंह सिलाई कर उसे कुएं में डाला गया। कुएं  में बहुत कम पानी था। शव कई दिन से कुएं में होने की वजह से उसमें से बदबू आ रही थी। परिजनों ने घटना की सूचना जुरहेड़ा राजस्थान पुलिस के अलावा फिरोजपुर झिरका पुलिस हरियाणा को दी। दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कुएं का इलाका फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र का होने की वजह से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। आगे इस मामले में  राजस्थान पुलिस को कार्रवाई करनी है। परिजनों का आरोप है कि वसीम की हत्या रहीस ने की है। रहीस उसे बाइक पर अपनी ससुराल बीवां गांव लेकर आया था। उनका शक है कि वसीम पर तकरीबन 60 हजार रुपये की नकदी थी , जिसकी वजह से उसकी जान ली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा की वसीम की हत्या किसने और क्यों की , लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामला दो राज्यों का होने की वजह से राजस्थान पुलिस को मर्डर की गुत्थी सुलझाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। बाइट ;- सीताराम जांच अधिकारी। बाइट ;- जमील अहमद बाइट ;- इशाक खान। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.