नूंह: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का उद्देश्य लेकर करनाल से शुरू हुई साइक्लोथॉन रैली गुरुवार को नूंह जिले के फरदड़ी-बिसरू गांव पहुंची, जहां उपमंडल अधिकारी मनीष शर्मा पुनहाना के अलावा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों ने यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए इन दिनों पूरे प्रदेशभर के 22 जिलों में साइक्लोथान रैली निकाली जा रही है.
साइक्लोथॉन रैली 1 सितंबर को करनाल से सीएम मनोहर लाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गुरुवार को यह रैली पलवल जिले से नूंह जिले के बिसरू गांव पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद रैली पुनहाना शहर पहुंची और उसके बाद शिकरावा गांव होते हुए आकेड़ा चौक, मालब गांव के अलावा जिला मुख्यालय नूंह शहर पहुंची.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री विज के आदेश पर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: पूरे राज्य में की गई छापेमारी, 100 लोग किए गिरफ्तार
इस साइकिल यात्रा में तकरीबन 125 साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस यात्रा में कमलेश राणा निवासी रोहतक 64 वर्षीय महिला भी हैं, जो सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान 64 वर्षीय कमलेश राणा ने बताया कि इससे पहले भी वह कई साइकिल यात्रा में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने कहा की यात्रा का जगह-जगह पर सम्मान किया जा रहा है और उन्हें खुशी है कि वह हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए इस यात्रा का हिस्सा है.
साइकिल यात्रा के दौरान हर जिले में मिल रहे सम्मान से साइकिलिस्ट का भी हौसला पूरी तरह से बुलंद है. आज यह यात्रा पटेल वाटिका नूंह में विश्राम करेगी और शुक्रवार को पड़ोसी जिला रेवाड़ी के लिए तावडू शहर होते हुए रवाना होगी. नूंह शहर में तिरंगा पार्क पर डीसी धीरेंद्र खड़गटा इस रैली का स्वागत करेंगे. रैली में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने एक सुर में ये कहा कि हरियाणा हर हाल में ड्रग्स मुक्त बनाना है.
-
पाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नशे के बढ़ते दानव को जड़ से ख़त्म करने के लिए आज करनाल से "ड्रग फ्री हरियाणा" अभियान के तहत मेगा साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया।
हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना… pic.twitter.com/3s1dzJZ9zP
">पाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
नशे के बढ़ते दानव को जड़ से ख़त्म करने के लिए आज करनाल से "ड्रग फ्री हरियाणा" अभियान के तहत मेगा साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया।
हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना… pic.twitter.com/3s1dzJZ9zPपाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
नशे के बढ़ते दानव को जड़ से ख़त्म करने के लिए आज करनाल से "ड्रग फ्री हरियाणा" अभियान के तहत मेगा साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया।
हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना… pic.twitter.com/3s1dzJZ9zP
साइक्लोथॉन साइकिल रैली का आगाज 1 सितंबर को करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था. सीएम ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है. नशे के बढ़ते दानव को जड़ से खत्म करने के लिए करनाल से 'ड्रग फ्री हरियाणा' अभियान के तहत मेगा साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया. हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है. इसके लिए हम निरंतर NGO एवं संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन नशामुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को एकजुट होकर लोगों को जागरूक करना होगा.
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हुआ ड्रग फ्री हरियाणा अभियान, सीएम करनाल से हरी झंडी दिखाकर कि साइक्लोथॉन का आगाज