ETV Bharat / state

अजीब जानवर देखने के लिए नूंह के ढाढोला गांव में उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:15 PM IST

नूंह में कीकर के पेड़ पर कब्र बिज्जू नाम का जानवर चढ़ गया. जिसे देखने के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ गई.

nuh tree Honey badger
अजीब जानवर देखने के लिए नूंह में उमड़ी भीड़

नूंह: पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाढोला गांव में एक अजीब प्रजाति का जानवर ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. इससे पहले इस तरह की जानवर को गांव के लोगों ने देखा नहीं था.

बता दें कि ये जानवर कब्र बिज्जू था, जिसे देखने के लिए गांव में भीड़ लग गई. वन विभाग ने ग्रामीणों को बताया कि ये जानवर कब्र बिज्जू है, जो एक कीकर के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर चढ़ा था

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में रात के वक्त मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद

वन विभाग की टीम ने बताया कि ये जानवर किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं करता है. गांव के पास पहाड़ी इलाका है, इसलिए हो सकता है कि कब्र बिज्जू घूमता हुआ गांव में घुस आया हो और लोगों को देखकर पेड़ पर चढ़ गया हो.

नूंह: पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाढोला गांव में एक अजीब प्रजाति का जानवर ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. इससे पहले इस तरह की जानवर को गांव के लोगों ने देखा नहीं था.

बता दें कि ये जानवर कब्र बिज्जू था, जिसे देखने के लिए गांव में भीड़ लग गई. वन विभाग ने ग्रामीणों को बताया कि ये जानवर कब्र बिज्जू है, जो एक कीकर के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर चढ़ा था

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में रात के वक्त मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद

वन विभाग की टीम ने बताया कि ये जानवर किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं करता है. गांव के पास पहाड़ी इलाका है, इसलिए हो सकता है कि कब्र बिज्जू घूमता हुआ गांव में घुस आया हो और लोगों को देखकर पेड़ पर चढ़ गया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.