नूंह: मौसम विभाग नूंह के पूर्वनुमान के मुताबिक शनिवार को क्षेत्र में पहले आंधी और फिर बारिश के साथ कई स्थानों पर जमकर ओलावृष्टि हुई. वहीं तावडू अनाज मंडी में मंडी प्रशासन की लापरवाही से खुले में सरसों की फसल भीग कर बहती रही. दोपहर बाद क्षेत्र में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि को फसल के लिए भारी नुकसानदायक बताया गया है. इससे क्षेत्र के किसान चिंतित हैं. जिले में तेज आंधी के साथ बारिश और भारी ओलावृष्टि भी हुई.
इससे खेतों में खड़ी फसल और कटी हुई फसल को भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित किसानों का कहना है कि कुदरत की इस मार से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है. पूरे क्षेत्र में लगभग इसी तरह बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से विशेष गिरदावरी करवाकर फसल में हुए नुकसान के आकलन की मांग की है.
वहीं तावडू अनाज मंडी में अपनी सरसों की फसल को बेचने पहुंचे किसानों ने कहा कि मंडी प्रशासन की लापरवाही से सरसों की फसल भीगी है. उन्होंने बताया कि वह सुबह से ही बोली के इंतजार में खड़े थे, लेकिन फसल बोली प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही थी. इस बारे में तावडू मार्केट कमेटी सचिव सरीन चौधरी का कहना है कि मंडी में फसल खरीद संबंधित सभी तैयारियां पहले से कर ली गई थी. लेकिन बारिश और ओलावृष्टि कुदरती है.
यह भी पढ़ें-पुन्हाना अनाज मंडी में नहीं हो रही सरसों की सरकारी खरीद, निजी कंपनियों को फसल बेचने को मजबूर किसान
धीमी बोली प्रक्रिया के सवाल पर वह चुप्पी साध गए. सवाल है कि जब मौसम विभाग नूंह द्वारा पहले से ही बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया था तो मंडी प्रशासन की ओर से फसल को भीगने से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किया गया? फसल बोली प्रक्रिया भी धीमी गति से क्यों हो रही है? फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं.