नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में किसान इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार कपास की बंपर पैदावार हुई है. बीते 6-7 दिनों से मंडी में कपास की फसल पहुंच रही है. आढ़तियों का कहना है कि रोजाना करीब 120 क्विंटल के करीब फसल मंडी में आ रही है. किसान इस बार कपास की बंपर पैदावार से तो खुश है. लेकिन उन्हें फसल के रेट कम मिल रहे हैं. इसलिए किसान रेट बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं.
मंडी के आढ़ती ने बताया कि किसानों की फसल कम से कम 6 हजार और ज्यादा से ज्यादा 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है. आढ़तियों का कहना है कि मंडी में करीब तीन महीने तक कपास की फसल बेची जाती है. जानकारी के मुताबिक, बीते साल कपास की कम पैदावार होने के चलते कपास के भाव 10 से 11 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा था. लेकिन इस बार कपास की अच्छी पैदावार होने के चलते फसल के कम दाम मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कपास की फसल से ज्यादा मुनाफा होने से किसानों के चेहरे खिले
पुनहाना अनाज मंडी में इन दिनों रोजाना सैकड़ों क्विंटल कपास की फसल बिकने के लिए आ रही है. जिसे व्यापारी हाथों हाथ खरीद रहे हैं. कपास की फसल में इस बार कम बरसात की वजह से किसी प्रकार का कोई रोग नहीं बताया जा रहा है. कुल मिलाकर कपास की खेती ने इस बार किसान को गदगद करने का काम किया है, लेकिन किसानों ने कपास के दाम बढ़ाने की मांग सरकार से की है. अभी भी कपास की फसल अनाज मंडी में लगातार आ रही है. नूंह जिले के बादली, मामलिका, टूंडलाका, लुहिंगा कलां आदि गांव में कपास की खेती प्रमुख रूप से होती है.
ये भी पढ़ें: नूंह: कपास की फसल में कीड़े की शुरुआत, चिंता में किसान