ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में रोजगार के लिए चुकानी पड़ती है कीमत ! - taja samachar

कंपनियों के भ्रष्टाचार की शिकायत पुलिस में की गई पर पुलिस की तरफ से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इसी का लाभ उठाकर बीएसएस तथा एसआईएस कंपनी प्रबंधन मनमानी करने पर ऊतारू हैं.

मेडिकल कॉलेज नल्हड़
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 10:51 PM IST

नूंह: राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में ऑउटसोर्सिंग के तहत नौकरी देने वाली कंपनी पर नियमों की अनदेखी करने के आरोप लग रहे हैं.

क्या है मामला?
सुरक्षा गार्ड का टेंडर एसआईएस कंपनी के पास है और करीब 500 सुरक्षा गार्ड मेडिकल कॉलेज में नियुक्त किए हुए हैं. गार्ड समय पर वेतन नहीं मिलने से लेकर नियुक्तियों में 30-50 हजार रुपये देने का आरोप कई बार लगा चुके हैं. कुछ ऐसा ही हाल वार्ड बॉय से लेकर नर्स इत्यादि का ठेका लेने वाली कंपनी बीएसएस का है. बताया जा रहा है कि इन पोस्ट्स पर नौकरी 50 हजार से अधिक रिश्वत देने वालों को दी जाती है.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
वहीं कंपनियों के भ्रष्टाचार की शिकायत की गई पर पुलिस की तरफ से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इसी का लाभ उठाकर बीएसएस तथा एसआईएस कंपनी प्रबंधन मनमानी करने पर ऊतारू हैं.

नूंह: राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में ऑउटसोर्सिंग के तहत नौकरी देने वाली कंपनी पर नियमों की अनदेखी करने के आरोप लग रहे हैं.

क्या है मामला?
सुरक्षा गार्ड का टेंडर एसआईएस कंपनी के पास है और करीब 500 सुरक्षा गार्ड मेडिकल कॉलेज में नियुक्त किए हुए हैं. गार्ड समय पर वेतन नहीं मिलने से लेकर नियुक्तियों में 30-50 हजार रुपये देने का आरोप कई बार लगा चुके हैं. कुछ ऐसा ही हाल वार्ड बॉय से लेकर नर्स इत्यादि का ठेका लेने वाली कंपनी बीएसएस का है. बताया जा रहा है कि इन पोस्ट्स पर नौकरी 50 हजार से अधिक रिश्वत देने वालों को दी जाती है.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
वहीं कंपनियों के भ्रष्टाचार की शिकायत की गई पर पुलिस की तरफ से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इसी का लाभ उठाकर बीएसएस तथा एसआईएस कंपनी प्रबंधन मनमानी करने पर ऊतारू हैं.



---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Mon 3 Jun, 2019
Subject: बारिश के लिए वरुण देव की स्तुति और स्वच्छ पर्यावरण के लिए किया यज्ञ-हवन
To:


 
बारिश के लिए वरुण देव की स्तुति और स्वच्छ पर्यावरण के लिए किया यज्ञ-हवन
: जब जब पर्यावरण के साथ खिलवाड़ हुआ है तब तब मौसम में बड़ा बदलाव हुआ-चरणदास
चरखी दादरी। जिले के गांव मकड़ाना धाम परिसर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस युवा जागृत सेवा समिति द्वारा बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्वच्छ पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए यज्ञ-हवन किया गया। इस दौरान बारिश के लिए वरुण देव भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सानिध्य महंत चरणदास महाराज का रहा।
इस समय गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बारिश के लिए वरुण देव की स्तुति और स्वच्छ पर्यावरण के लिए किया गांव मकड़ाना में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान महंत चरणदास महाराज ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और बारिश के लिए वरुण देव को यज्ञ हवन के साथ याद किया है। ताकि देश प्रदेश में अच्छी बारिश हो सके। कहा कि कई दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। इसलिए युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस युवा जागृत सेवा समिति द्वारा जल एवम पर्यावरण संरक्षण को लेकर वरुण देव की स्तुति की जा रही है। ताकि इंद्रदेव की कृपा लोगों पर बने और अच्छी बारिश हो। यदि बारिश होती है तो मौसम सहीअनुपात का होगा, जिसका लाभ किसान को ही नहीं बल्कि आम आदमी को मिलेगा।
विजवल:- 1
दोपहर की तपती गर्मी के बीच छतरी लेकर निकलते नागरिक, बारिश के लिए हवन-यज्ञ करते व वरुण देव की स्तुति करते हुए कट शाटस
बाईट:- 2
चरणदास, महंत
--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.