ETV Bharat / state

नूंह: स्वतंत्रता दिवस पर फरीदाबाद के कमिश्नर ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 1:24 PM IST

नूंह में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया गया. इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग के 38 अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशंसा पत्र भी दिया गया.

Corona Warrior honored at Independence Day celebrations in Nuh
Corona Warrior honored at Independence Day celebrations in Nuh

नूंह: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. नूंह में भी 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर सम्मानित किया गया. कोरोना की लड़ाई में आगे खड़े कोरोना वॉरियर के जब्जे को सलाम किया गया.

स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वॉरियर्स को मिला सम्मान

बता दें कि नूंह में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मौके पर अतिथि के रूप में फरीदाबाद के कमिश्नर संजय जून ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 38 अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना से निपटने के लिए और बेहतरीन काम करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.

कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर नूंह में मना स्वतंत्रता दिवस, देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की हुई तारीफ

सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग नूंह के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कोरोना के शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा केस होने के बावजूद भी बड़ी हिम्मत, धैर्य और लगन से काम किया. इन कोरोना वॉरियर ने हार नहीं मानी बल्कि डट कर इस महामारी का सामना किया.

उन्होंने कहा कि इन्हीं की बदौलत आज नूंह का रिकवरी रेट हरियाणा के टॉप 4 जिलों में शामिल है. सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया ने कहा कि उनकी टीम का इस तरह का सम्मान मिलने से हौसला बढ़ा है. उनकी टीम ने पहले भी कोरोना के दौरान बेहतरीन काम किया है और अब और ज्यादा बेहतर काम करने की प्रेरणा इस सम्मान पाने के बाद मिलेगी.

उन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से भी सम्मान देने के लिए आभार जताया. डॉ. पुनिया ने कहा कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सबसे ज्यादा किसी विभाग को अगर सम्मान मिला है, तो पहले स्थान पर स्वास्थ्य विभाग है और उसके बाद पुलिस विभाग है. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरह ही पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने दिन-रात कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने किया ध्वजारोहण

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में नूंह की हालत काफी खराब थी. पूरे हरियाणा में सिर्फ नूंह में ही कोरोना के केस बढ़ रहे थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर ने इस वायरस से निपटने के लिए बीड़ा उठाया और एक समय ऐसा आया जब नूंह में एक भी कोरोना के एक्टिव केस नहीं थे. पूरे हरियाणा में सबसे बढ़िया रिकवरी रेट वाले जिलों में नूंह का भी नाम है और आज नूंह सबसे कम एक्टिव केस बचे हैं.

नूंह: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. नूंह में भी 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर सम्मानित किया गया. कोरोना की लड़ाई में आगे खड़े कोरोना वॉरियर के जब्जे को सलाम किया गया.

स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वॉरियर्स को मिला सम्मान

बता दें कि नूंह में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मौके पर अतिथि के रूप में फरीदाबाद के कमिश्नर संजय जून ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 38 अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना से निपटने के लिए और बेहतरीन काम करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.

कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर नूंह में मना स्वतंत्रता दिवस, देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की हुई तारीफ

सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग नूंह के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कोरोना के शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा केस होने के बावजूद भी बड़ी हिम्मत, धैर्य और लगन से काम किया. इन कोरोना वॉरियर ने हार नहीं मानी बल्कि डट कर इस महामारी का सामना किया.

उन्होंने कहा कि इन्हीं की बदौलत आज नूंह का रिकवरी रेट हरियाणा के टॉप 4 जिलों में शामिल है. सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया ने कहा कि उनकी टीम का इस तरह का सम्मान मिलने से हौसला बढ़ा है. उनकी टीम ने पहले भी कोरोना के दौरान बेहतरीन काम किया है और अब और ज्यादा बेहतर काम करने की प्रेरणा इस सम्मान पाने के बाद मिलेगी.

उन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से भी सम्मान देने के लिए आभार जताया. डॉ. पुनिया ने कहा कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सबसे ज्यादा किसी विभाग को अगर सम्मान मिला है, तो पहले स्थान पर स्वास्थ्य विभाग है और उसके बाद पुलिस विभाग है. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरह ही पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने दिन-रात कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने किया ध्वजारोहण

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में नूंह की हालत काफी खराब थी. पूरे हरियाणा में सिर्फ नूंह में ही कोरोना के केस बढ़ रहे थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर ने इस वायरस से निपटने के लिए बीड़ा उठाया और एक समय ऐसा आया जब नूंह में एक भी कोरोना के एक्टिव केस नहीं थे. पूरे हरियाणा में सबसे बढ़िया रिकवरी रेट वाले जिलों में नूंह का भी नाम है और आज नूंह सबसे कम एक्टिव केस बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.