नूंह: कोरोना टेस्ट के लिए नूंह स्वास्थ्य विभाग को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराई गई हैं. हरियाणा सरकार की ओर से नूंह स्वास्थ्य विभाग को 2 हजार किट मुहैया कराई गई. इस किट से कैसे सैंपल लिया जाना है और खुद को भी सुरक्षित रखना है, इसे लेकर शुक्रवार को मांडीखेड़ा के नागरिक अस्पताल में जिले की विभिन्न सीएचसी में काम करने वाले डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन के अलावा अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट स्वास्थ्य विभाग नूंह को मिल चुकी हैं. शनिवार से जिले की चार सीएचसी और नागरिक अस्पताल में इससे टेस्ट की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस किट के आने के बाद कोरोना मरीजों की सैंपलिंग में तेजी आएगी.
उन्होंने कहा कि इस किट से 20-30 मिनट में रिपोर्ट सामने आ जाएगी. अगर किसी व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट संदिग्ध नजर आती है, तो उसका आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. डॉ. कुमार ने कहा कि 1 दिन में 50-100 सैंपल किट के माध्यम से लिया जा सकते हैं.
ये भी पढें:-दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि अब कोरोना मरीजों को टेस्ट कराने के लिए दूरदराज इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा. नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू सीएचसी में कोरोना टेस्ट उपरोक्त किट की मदद से किए जाएंगे.