ETV Bharat / state

नल्हड़ मेडिकल की लैब सैंपल लीक होने से हुई संक्रमित, कई दिन से नहीं मिल रही रिपोर्ट

नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की लैब में सैंपल लीक होने से पूरी लैब संक्रमित हो गई है. लैब में संक्रमण फैलने के कारण कई दिन से किसी भी सैंपल की रिपोर्ट भी नहीं मिली है.

nuh
nuh corona
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:26 PM IST

नूंह: राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देने वाली लैब में सैंपल लीक होने से लैब संक्रमित हो गई है. लैब में संक्रमण फैलने की वजह से पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट समय पर नहीं मिल रही थी.

रोहतक भेजे गए 400 से ज्यादा सैंपल

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की लैब में सैंपल लीक होने से स्वास्थ्य विभाग नूंह को तकरीबन 420 सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिली जिसके बाद अब नूंह से 400 से अधिक सैंपल को पीजीआई रोहतक में भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है. बड़े पैमाने पर सैंपल रिपोर्ट का इंतजार करने से स्वास्थ्य विभाग नूंह की चिंता बढ़ी हुई हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जैसे ही रिपोर्ट आएगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने दी जानकारी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच के लिए 20, 21, 22, 23 जून को सैंपल भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली. मेडिकल कॉलेज में इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सैंपल लीक होने की वजह से लैब में कामकाज नहीं हो सकता था जिसके चलते अब सैंपलों को वहां से उठाकर पीजीआई भेज दिया गया है. कुल मिलाकर नूंह जिले में सैंपल की रिपोर्ट आज भी उतनी तेजी से नहीं आ रही है. जितनी तेजी आने की आवश्यकता है.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की रफ्तार बढ़ाई हुई है और अब तक तकरीबन 7500 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. अब देखना ये है कि मेडिकल कॉलेज की लैब कब तक दोबारा से सैंपल की रिपोर्ट दे देने के लिए शुरू होती है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 200 कोरोना मरीजों का मोबाइल नंबर गलत, 5 लैब को भेजा गया नोटिस

नूंह: राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देने वाली लैब में सैंपल लीक होने से लैब संक्रमित हो गई है. लैब में संक्रमण फैलने की वजह से पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट समय पर नहीं मिल रही थी.

रोहतक भेजे गए 400 से ज्यादा सैंपल

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की लैब में सैंपल लीक होने से स्वास्थ्य विभाग नूंह को तकरीबन 420 सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिली जिसके बाद अब नूंह से 400 से अधिक सैंपल को पीजीआई रोहतक में भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है. बड़े पैमाने पर सैंपल रिपोर्ट का इंतजार करने से स्वास्थ्य विभाग नूंह की चिंता बढ़ी हुई हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जैसे ही रिपोर्ट आएगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने दी जानकारी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच के लिए 20, 21, 22, 23 जून को सैंपल भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली. मेडिकल कॉलेज में इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सैंपल लीक होने की वजह से लैब में कामकाज नहीं हो सकता था जिसके चलते अब सैंपलों को वहां से उठाकर पीजीआई भेज दिया गया है. कुल मिलाकर नूंह जिले में सैंपल की रिपोर्ट आज भी उतनी तेजी से नहीं आ रही है. जितनी तेजी आने की आवश्यकता है.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की रफ्तार बढ़ाई हुई है और अब तक तकरीबन 7500 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. अब देखना ये है कि मेडिकल कॉलेज की लैब कब तक दोबारा से सैंपल की रिपोर्ट दे देने के लिए शुरू होती है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 200 कोरोना मरीजों का मोबाइल नंबर गलत, 5 लैब को भेजा गया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.