नूंह: पूरे प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह में है, लेकिन राहत की बात ये है कि पिछले चार दिनों से नूंह में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आए है. जिले कुल कोविड19 केस 57 हैं. जिले में भले ही कोरोना केसों की संख्या 57 हो गई है, लेकिन पिछले चार दिनों से कोई नया केस सामने नहीं आया है. चार दिन में कोई नया के सामने नहीं आने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, 57 में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 26 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है.
मंगलवार को तीन मरीज डिस्चार्ज किये गए, जिनमें महबूब 55 आंध्र प्रदेश, सोहराब 70 सिरौली, खुर्शीद 45 सिधरावट ठीक होकर लौटे थे. अब एक्टिव केसों की संख्या 31 रह गई है. डिप्टी सीएमओ ने कहा कि ठीक होने वाले तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं. जिले में विदेश के कई लोगों के स्वस्थ होने भी खबर है. विदेशी ठीक मरीजों को समसुद्दीन हॉस्टल में रखा गया है.
पॉजिटिव महिलाओं की संख्या अब 4 रह गई है. जिन लोगों को छुट्टी मिली है उनमें केरल, साउथ अफ्रीका ,श्रीलंका, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी जानें-हरियाणा में आज मिले 5 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 104
आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 2392 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 380 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1502 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे है. इनमें से 1373 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है. सिर्फ 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में 31 केस एक्टिव है, 26 मरीज को अब तक मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. अभी भी करीब 72 केसों की रिपोर्ट आना बाकि है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज तथा अल आफिया अस्पताल मंडीखेड़ा में कुल मिलाकर 31 लोग आइसोलेशन वार्ड में इस समय भर्ती हैं.
गौरतलब है कि नूंह में कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किले बढ़ा दी थी. इनमे से ज्यादात्तर पॉजिटिव केस में जमाती थे. इस वायरस के जंग से लड़ने के लिए सरकार ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया.