नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका में बनने वाले डिग्री कालेज का विवाद लगातार गरमाता जा रहा है. वन विभाग और नगर पालिका फिरोजपुर झिरका में कॉलेज की जमीन को लेकर आमने-सामने हो गए हैं. मामला सरकार के दरबार से लेकर एनजीटी तक पहुंच चुका है.
विवाद में फसी कॉलेज की जमीन
वन विभाग ने जमीन में पेड़ होने का हवाला देकर मामले का रुख बदलने की कोशिश की है वहीं नगरपालिका इस पर कोई जवाब नहीं दे पा रही है. अरावली पर्वत की तलहटी से सटे करीब 12 एकड़ के मैदान में पुराने पेड़ न होने तथा कालेज बनने की खबर के बाद वन विभाग ने अड़ंगा डालने की कोशिश की है.
निराश फिरोजपुर झिरका के लोग
फिरोजपुर झिरका के लोगों में निर्माण में हो रही देरी से बेहद निराशा है. जिला प्रशासन ने भूमि विवाद का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए पर स्थित रंगाला गांव की करीब दस एकड़ भूमि का प्रपोजल तैयार किया है.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
खास बात इस कॉलेज में यह है कि कुछ महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कालेज का शिलान्यास किया था. उस समय इलाके के लोगों मे बेहद खुशी थी, लेकिन निर्माण की जगह में विवाद पैदा होने से लोग हैरान हैं.