नूंहः हरियाणा के नूंह में हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी नगीना तिजारा रोड परियोजना (Nagina Tijara Road Nuh) एक बार फिर खटाई में पड़ गई है. तीन साल पहले कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद हुआ निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. हरियाणा सरकार ने मई 2022 में रोड बनाने के लिए 8 करोड़ रुपए में गावड कंपनी को ठेका दिया था.
लेकिन 4 माह बीतने के बावजूद निर्माण कार्य शुरु न करने से लोगों में नाराजगी है. राजस्थान और हरियाणा का बंटवारा होने के बाद से मेवात के लोग नगीना तिजारा सड़क बनाने की मांग (Nagina Tijara Road Nuh) करते आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश का जैन समाज भी सड़के के निर्माण करवाने को लेकर आवाज उठाता रहा है. क्योंकि तिजारा में जैन समाज का ऐतिहासिक प्राचीन जैन मंदिर है. जहां दर्शन करने के लिए जैन समुदाय के लोगों को 50-60 किलोमीटर दूर का चक्कर लगाना पड़ता है.
सड़क को बनाने के लिए मेवात आरटीआई मंच व चौधरी मौजी खान फाऊंडेशन धरने-प्रदर्शन कर चुकी है. बीते 11 सितंबर से सांकेतिक आंदोलन नगीना के गोरवाली चौक में सड़क निर्माण के लिए किया जा चुका है. नगीना तिजारा सड़क निर्माण के लिए 20 साल से अभियान चलाने वाले राजूद्दीन ने बताया कि 1 जून 2011 को पहली बार हरियाणा प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगीना तिजारा रोड (Former chief minister Bhupender Singh hooda) को बनाने का ऐलान किया था.
इसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने दूसरी बार 6 अगस्त 2014 को घोषणा की. लेकिन कांग्रेस सरकार रहते हुए वो इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं करा पाए. साल 2014 में हरियाणा में भाजपा सरकार आने के बाद 4 दिसंबर 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगीना तिजारा रोड (Haryana chief minister Manohal lal) बनाने की घोषणा की. वर्ष 2016-17 में इसके लिए 21 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए थे.
साल 2018 में टेंडर होते ही अगस्त में निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था. राजस्थान सरकार की तरफ से इस मामले में 2013 के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इस साल मेवात आरटीआई मंच का प्रतिनिधि मंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan chief minister Ashok Gahlot) से मिला. उम्मीद है कि जल्दी ही राजस्थान सरकार अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू करेगी.
इसे भी पढ़ें- गडकरी का इलेक्ट्रिक बसों के लिए समान चार्जिंग प्रणाली पर विचार करने का निर्देश