ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यभार संभालने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी, बोले- कांग्रेस मजबूत होगी - इब्राहिम इंजीनियर बिसरू

प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का कार्यभार संभालते पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं बेहद उत्साहित हैं.

कार्यकर्ताओं से बातचीत करते पीसीसी सचिव इब्राहिम इंजीनियर बिसरू
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 11:58 PM IST

नूंह: प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का कार्यभार संभालने पर कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.

पीसीसी सचिव इब्राहिम इंजीनियर बिसरू ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जोड़ी से भाजपाइयों में हड़कंप मचा हुआ है. कार्यकर्ताओं को भी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए , ताकि इस जुमलेबाज सरकार को चलता किया जा सके.

आपको बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का महासचिव बनाया है.

नूंह: प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का कार्यभार संभालने पर कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.

पीसीसी सचिव इब्राहिम इंजीनियर बिसरू ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जोड़ी से भाजपाइयों में हड़कंप मचा हुआ है. कार्यकर्ताओं को भी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए , ताकि इस जुमलेबाज सरकार को चलता किया जा सके.

आपको बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का महासचिव बनाया है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 6 Feb, 2019, 19:32
Subject: Fwd: 6,2,19 news kasim khan mewat - photo 3
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Wed 6 Feb, 2019, 18:07
Subject: 6,2,19 news kasim khan mewat - photo 3
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
प्रिंयका गांधी वाड्रा के कार्यभार संभालने से कांग्रेस होगी मजबूत 
कासिम खान 
नूंह। प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का अमेरिका से लौटने के बाद ही कार्यभार संभालते ही कांग्रेस जन बेहद उत्साहित हैं। प्रिंयका के सक्रिय राजनीति में आने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तो भाजपा की नींद उडी हुई है। यूपी में ही नहीं देशभर में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उक्त वक्तव्य पीसीसी सचिव इब्राहिम इंजीनियर ने अपने पुन्हाना स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत  कही। 
 पीसीसी सचिव इब्राहिम इंजीनियर बिसरू ने कहा कि लोकसभा - विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। मिशन 2019 में भाजपा को करारी शिकश्त देनी है , इसलिए पार्टी की नीतियों को आमजन तक लेकर जाना जरुरी है। कांग्रेस ने तीन राज्यों में भाजपा सरकार की विदाई की है। कई उपचुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है। इब्राहिम इंजीनियर ने कहा कि अब वे गांव - गांव , घर - घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जुमलों से लोगों का वोट हांसिल कर सत्ता कब्ज़ा ली थी। अब जनता इनकी हकीकत को जान - पहचान चुकी है। आने वाला समय कांग्रेस का है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जोड़ी से भाजपाइयों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यकर्ताओं को भी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए , ताकि इस जुमलेबाज सरकार को चलता किया जा सके। इस अवसर पर वहीद बिसरू , मोहमद रस्सू , मुबारिक मुबारिकपुर , अशरफ , नजमुद्दीन रावलकी , समय दीन हथनगांव , जान मोहमद बिसरू , वसीम नई , अय्यूब बिसरू , अब्दुल्ला , नसरु , हाजी मकसूद , आजाद झारपुरी , डॉक्टर इरफ़ान , इक़बाल , असगर ठेकेदार , वस्सी , बिलाल नई , मोहमद इलियास , असलम खान इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे। 
फोटो ;- 
कैप्शन ;- कार्यकर्ताओं से बातचीत करते पीसीसी सचिव इब्राहिम इंजीनियर बिसरू  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.