ETV Bharat / state

चुनावी रंग में रंगी कांग्रेस, 3 मार्च को रणदीप सिंह सुरजेवाला करेंगे परिवर्तन रैली - Pariwartan Rally

रणदीप सिंह सुरजेवाला आगामी 3 मार्च को यानि रविवार को परिवर्तन रैली करने जा रहे है. कांग्रेस की ये रैली एक ऐतिहासिकर रैली होगी. इस रैली में करीब 20 हजार लोगों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

इब्राहिम,हरियाणा कांग्रेस सचिव
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 10:18 AM IST

नूंह: रविवार 3 मार्च को पुन्हाना अनाज मंडी में होने वाली रणदीप सिंह सुरजेवाला की परिवर्तन रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी. जिसमे विधानसभा के सभी गांवों से करीब 20 हजार लोग रैली में शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस सचिव इब्राहिम इंजीनियर ने बिसरू रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने दावा किया कि जहां पूरे प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं नूंह जिले की सभीविधानसभा सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.

इब्राहिम इंजीनियर ने बताया कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही रैली का न्यौता दिया गया है. रैली को लेकर बुजुर्गों से लेकर युवाओं में भी पूरा जोश देखने को मिल रहा है.

इस रैली की अध्यक्षता राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के वरिष्ट नेता रैली में शिरकत कर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे. रणदीप सुरजेवाला को लोग टीवी में देखते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें रैली में आमने-सामने सुनने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

undefined
इब्राहिम,हरियाणा कांग्रेस सचिव

नूंह: रविवार 3 मार्च को पुन्हाना अनाज मंडी में होने वाली रणदीप सिंह सुरजेवाला की परिवर्तन रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी. जिसमे विधानसभा के सभी गांवों से करीब 20 हजार लोग रैली में शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस सचिव इब्राहिम इंजीनियर ने बिसरू रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने दावा किया कि जहां पूरे प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं नूंह जिले की सभीविधानसभा सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.

इब्राहिम इंजीनियर ने बताया कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही रैली का न्यौता दिया गया है. रैली को लेकर बुजुर्गों से लेकर युवाओं में भी पूरा जोश देखने को मिल रहा है.

इस रैली की अध्यक्षता राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के वरिष्ट नेता रैली में शिरकत कर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे. रणदीप सुरजेवाला को लोग टीवी में देखते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें रैली में आमने-सामने सुनने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

undefined
इब्राहिम,हरियाणा कांग्रेस सचिव

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 1 Mar, 2019, 20:08
Subject: Fwd: R_HR_ congress _pc _ punhana _ MEWAT _ 1-3-19 _ script & story 2 f
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Fri 1 Mar, 2019, 18:40
Subject: R_HR_ congress _pc _ punhana _ MEWAT _ 1-3-19 _ script & story 2 f
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


 
संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;-  ऐतिहासिक होगी पुन्हाना में होने वाली 3 मार्च की सुरजेवाला की परिवर्तन रैली : इब्राहिम इंजीनियर
 
आगामी 3 मार्च को पुन्हाना अनाज मंडी में होने वाली रणदीप सिंह सुरजेवाला की परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी। जिसमे विधानसभा के सभी गांवों से करीब 20000 लोग रैली में शामिल होंगे। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस सचिव इब्राहिम इंजीनियर ने बिसरू रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने दावा किया कि जहां पूरे प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी वहीं नूंह जिले की सभी विधानसभा साटें भारी मतों से कांग्रेस की झोली में होंगी।
इब्राहिम इंजीनियर ने कहा कि रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जानकारी देने के साथ ही रैली का न्यौता दिया गया है। रैली को लेकर बुर्जगों से लेकर युवाओं में पूरा जोश देखने को मिल रहा है। परिवर्तन रैली लोगों की भारी भीड़ के साथ ही एक विशाल रैली होगी। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के वरिष्ट नेता रैली में शिरकत कर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे। रैली को लेकर लोगों को पूरा सहयोग व प्यार मिल रहा है। रणदीप सुरजेवाला को लोग टीवी में देखते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें रैली में आमने-सामने सुनने को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस पार्टी में पूरी आस्था है। जिसके चलते लोगों को पूरा समर्थन मिल रहा है। परिवर्तन रैली पुन्हाना में हुई अब तक की सभी रैलियों का रिकार्ड तोड देगी।

बाइट ;-  प्रदेश कांग्रेस सचिव इब्राहिम इंजीनियर

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  


          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.