नूंह: रविवार 3 मार्च को पुन्हाना अनाज मंडी में होने वाली रणदीप सिंह सुरजेवाला की परिवर्तन रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी. जिसमे विधानसभा के सभी गांवों से करीब 20 हजार लोग रैली में शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस सचिव इब्राहिम इंजीनियर ने बिसरू रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने दावा किया कि जहां पूरे प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं नूंह जिले की सभीविधानसभा सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.
इब्राहिम इंजीनियर ने बताया कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही रैली का न्यौता दिया गया है. रैली को लेकर बुजुर्गों से लेकर युवाओं में भी पूरा जोश देखने को मिल रहा है.
इस रैली की अध्यक्षता राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के वरिष्ट नेता रैली में शिरकत कर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे. रणदीप सुरजेवाला को लोग टीवी में देखते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें रैली में आमने-सामने सुनने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.