नूंहः फिरोजपुर झिरका विधानसभा (firozpur jhirka assembly nuh) से कांग्रेस विधायक मामन खान को फिर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी (maman khan received death threats) मिली है. धमकी मिलने के बाद विधायक मामन खान व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से मामले की शिकायत की और अज्ञात शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
मामन खान को धमकी का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी गौरक्षकों, बजरंग दल के (threats to Congress MLA in haryana) सदस्यों के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. विधायक ने कहा कि धमकी देना अलग बात है और उसे हकीकत में करना अलग बात है. वो कोई कमजोर व्यक्ति नहीं हैं. जनता के नुमाइंदे हैं.
उन्होंने धमकी की शिकायत पुलिस कप्तान नूंह, डीसी नूंह, सीआईडी प्रमुख हरियाणा, डीजीपी हरियाणा, गृह मंत्री हरियाणा, मुख्यमंत्री हरियाणा को की है. आफताब अहमद ने कहा कि जिन लोगों ने विधायक को जान से मारने की धमकी (threats to Congress MLA Maman Khan in nuh) दी है. उनके खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उनकी गिरफ्तारी तत्काल की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5 विधायकों को कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई थी जिससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून का खौफ असामाजिक तत्वों में दिखाई नहीं देता.