ETV Bharat / state

फसल खरीद को लेकर आफताब अहमद ने बीजेपी को घेरा, कहा- किसानों से बदला ले रही सरकार - तावडू अनाज मंडी

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार निक्कमी सरकार है. किसानों ने तीन कृषि कानून के खिलाफ आवाज उठाई थी सरकार इसका बदला किसानों से ले रही है.

Congress MLA Aftab Ahmed on bjp Government
मनोहर लाल सरकार पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का आरोप
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:26 PM IST

नूंह: सोमवार को सीएलपी उपनेता आफताब अहमद नूंह की अनाज मंडी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनका हाल जाना. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरसों और गेहूं की फसल खरीद के समय पहले भी आए थे. इस सरकार के खोखले, झूठे दावे और आश्वासन की वजह से हमेशा पोल खुलती है. सरसों की खरीद की अगर बात की जाए और जो तिथि निर्धारित की गई थी उस पर खरीद शुरू नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है कि नूंह जैसे इलाके में जहां सरसों की अधिक पैदावार होती है. उसमें सिर्फ 600 क्विंटल की सरकारी खरीद हुई है. पुनहाना में खरीदी नहीं हुई और फिरोजपुर झिरका तथा तावडू अनाज मंडी में ना के बराबर खरीद हुई है. गेहूं की खरीद में लेस्टर लॉस और कटे दाने की वजह से खरीद नहीं होती है. जब खरीद होती है, तो किसानों को 72 घंटे में उसकी पेमेंट नहीं दी जाती है. इसलिए 15 दिन से जिस किसान के गेहूं खरीद किए गए हैं. उनको कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अगर किसी के सामने पोर्टल में सरसों, गेहूं भर दिया और पटवारी ने उसमें दूसरी फसल गलती से चढ़ गई तो किसान अपनी फसल नहीं बेच पाया है. अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी को हरियाणा सरकार चरितार्थ कर रही है. दावे कुछ करती है, लेकिन ये किसान हितकारी नहीं बल्कि विरोधी हैं. कांग्रेस नेता बोले कि सरकार किसानों से अपना बदला ले रही है. किसानों ने तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में आवाज उठाई थी. उसका बदला किसानों से लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम, अब फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक!

आफताब ने कहा कि एक-एक दाना खरीद की बात होती है, लेकिन किसानों को खरीद के बजाय लताड़ लगाई जा रही है. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा सरकार होश में आए और जो उसने वादे किसानों से किए थे. उस पर खरा उतरे और किसानों को एमएसपी दिया जाए. फसल उठान कराया जाए, पोर्टल सही ढंग से चलाया जाए.

नूंह: सोमवार को सीएलपी उपनेता आफताब अहमद नूंह की अनाज मंडी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनका हाल जाना. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरसों और गेहूं की फसल खरीद के समय पहले भी आए थे. इस सरकार के खोखले, झूठे दावे और आश्वासन की वजह से हमेशा पोल खुलती है. सरसों की खरीद की अगर बात की जाए और जो तिथि निर्धारित की गई थी उस पर खरीद शुरू नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है कि नूंह जैसे इलाके में जहां सरसों की अधिक पैदावार होती है. उसमें सिर्फ 600 क्विंटल की सरकारी खरीद हुई है. पुनहाना में खरीदी नहीं हुई और फिरोजपुर झिरका तथा तावडू अनाज मंडी में ना के बराबर खरीद हुई है. गेहूं की खरीद में लेस्टर लॉस और कटे दाने की वजह से खरीद नहीं होती है. जब खरीद होती है, तो किसानों को 72 घंटे में उसकी पेमेंट नहीं दी जाती है. इसलिए 15 दिन से जिस किसान के गेहूं खरीद किए गए हैं. उनको कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अगर किसी के सामने पोर्टल में सरसों, गेहूं भर दिया और पटवारी ने उसमें दूसरी फसल गलती से चढ़ गई तो किसान अपनी फसल नहीं बेच पाया है. अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी को हरियाणा सरकार चरितार्थ कर रही है. दावे कुछ करती है, लेकिन ये किसान हितकारी नहीं बल्कि विरोधी हैं. कांग्रेस नेता बोले कि सरकार किसानों से अपना बदला ले रही है. किसानों ने तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में आवाज उठाई थी. उसका बदला किसानों से लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम, अब फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक!

आफताब ने कहा कि एक-एक दाना खरीद की बात होती है, लेकिन किसानों को खरीद के बजाय लताड़ लगाई जा रही है. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा सरकार होश में आए और जो उसने वादे किसानों से किए थे. उस पर खरा उतरे और किसानों को एमएसपी दिया जाए. फसल उठान कराया जाए, पोर्टल सही ढंग से चलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.