नूंह: गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव ने नूंह का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे. लेकिन सब झूठ और जुमले साबित हुए हैं. जीएसटी और नोटबंदी के कारण छोटे व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाया है तो छोटे कारोबारियों को कारोबार करने में जीएसटी तथा नोटबंदी की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह फर्जी राजा है लेकिन हम दिल के राजा हैं. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने दो तीन बार राव इंद्रजीत सिंह को वोट दिया है लेकिन मुझे आप एक बार वोट देकर आजमा लेना अगर आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो दोबारा वोट मांगने के लिए नहीं आऊंगा.
गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी का कहना है कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें लगातार छह बार इसलिए विधायक बनाया कि वह जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरते हैं. उन्होंने पुन्हाना में व्यापारियों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उन्हें गुरुग्राम लोकसभा से सांसद बनने का मौका मिला तो वो मेवात में विश्वविद्यालय बनवाएंगे. इतना ही नहीं रेल की सीटी बजवाई जाएगी. साथ ही कोटला झील का विस्तार किया जाएगा. मेवात जिले के बेरोजगार चल रहे ड्राइवरों के लाइसेंसों का नवीनीकरण कराया जाएगा.