नूंहः हरियाणा में ठंड का कहर बरकार है, कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शीतलहर के साथ नूंह में कोहरे की चादर बिछी हुई है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटि भी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन पहले हरियाणा के नारनौल में तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 4.6, अंबाला में 7.7, रोहतक में छह और भिवानी में 6.3, करनाल में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठंड को लेकर एडवाइजरी जारी
नूंह में कड़ाके की ठंड जारी है. शीतलहर और धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. विजिबिलिटि कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिन के समय में भी नूंह में तापमान 10 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है. जानलेवा ठंड के चलते लोग बाजारों में कम ही दिखाई पड़ रहे हैं. शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड को देखते हुए एजवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
ठंड ने बढ़ाई मुसीबत
कुछ दिन पहले इलाके में भारी ओलावृष्टि हुई थी, जिसके बाद लगातार ठंड लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. तेज हवा और गलन के साथ-साथ सूरज के भी दर्शन नहीं हो रहे हैं. बुधवार के दिन निकली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन फिर गुरुवार को मौसम में सर्दी बढ़ गई. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को हो रही है.
ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल
कहीं पहिए थमे तो कहीं स्कूलों की छुट्टी
ठंड के कारण बढ़े कोहरे से शहर में ही नहीं बल्कि बाहर निकलने पर विजिबिलिटी और भी कम हो जाती है. जिससे वाहनों के पहियों पर भी ब्रेक लगे हुए हैं. वहीं स्कूली बच्चों से लेकर नौकरी पेशे वाला व्यक्ति भी इस ठंड की चपेट में आने से बच रहे हैं. शहर में सड़कें सूनसान दिखाई दे रही हैं. ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई हैं, लेकिन नूंह जिले में अभी स्कूल खुले हुए हैं. माना जा रहा है कि सर्दी का कहर अगर इसी तरह जारी रहा तो जिला प्रशासन स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर सकता है.
किसानों के लिए फायदेमंद है ये ठंड
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड और धुंध से किसानों को काफी फायदा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस धुंध से गेंहू, सरसों और चने और रबी की फसल को बढ़ने में लाभ मिलेगा. ऐसे में इस ठंड से किसानों की फसल और भी अच्छी होने की संभावना जताई जा सकती है. वहीं सब्जी व फल-फूलों के लिए इस ठंड को हानीकारक माना जा रहा है.