नूंह: विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता और नूंह सीट से विधायक आफताब अहमद ने बातचीत के दौरान कहा कि इस बार कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नूंह हिंसा समेत प्रदेश में हुई कई घटनाएं बार-बार हरियाणा में पिछले 9 सालों में कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगती रही हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र को लेकर 24 अगस्त को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, शिक्षा मंत्री बोले- विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे
आफताब अहमद ने कहा कि पिछली 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा इसका ताजा उदाहरण है. ये कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है, जो विधानसभा में निश्चित तौर पर उठाया जायेगा. इसके अलावा बाढ़ का जो नियंत्रण व निपटारा या मुआवजा होना चाहिए था, उस पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश होगी. किसानों के साथ इस बेदर्द सरकार ने जो नाइंसाफी की है वह भी विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जायेगा.
कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि सीईटी और बेरोजगारी का मुद्दा भी मजबूती के साथ सदन में रखा जायेगा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि हरियाणा की जनता की हर मांग को इस विधानसभा सत्र में उठाने की कांग्रेस पार्टी पूरी कोशिश करेगी. अब देखना यह है कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कितना समय कांग्रेस के नेताओं को बोलने के लिए मिलता है. सीएलपी उपनेता ने कहा कि कांग्रेस के सभी साथी इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ जा रहे हैं. चंडीगढ़ में गुरुवार को विधायक दल की बैठक होगी और सरकार को इसकी हकीकत बताने के लिए हम पूरी तैयारी के साथ सत्र में जाएंगे.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले हिसार में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की लोगों से अपील के क्या है मायने?