नूंह: फिरोजपुर झिरका के मुंडाका गांव में नाबालिग लड़की की शादी करने का मामला सामने आया है. इस सूचना पर मंगलवार को प्रशासन की टीम मुंडाका गांव पहुंची और 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी को रुकवाया. इस दौरान टीम ने परिजनों को चेतावनी दी कि वे लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी कराए, अगर उन्होंने भविष्य में भी नाबालिग लड़की की शादी की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में टीम ने नाबालिग लड़की के परिजनों से हलफनामा भी लिया है.
महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव मुंडाका में दो नाबालिगों की शादी की जा रही है. इसके बाद वे मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों लड़कियों के दस्तावेज की जांच की. जिसमें एक लड़की बालिग थी वहीं दूसरी लड़की की उम्र महज 15 साल थी. इसके बाद उन्होंने नाबालिग लड़की की शादी को रुकवाया.
पढ़ें : हरियाणा में बाल विवाह: 50% मामलों में परिजन लोक लाज के डर से नाबालिग बेटी की कर देते हैं शादी
उन्होंने बताया कि राजस्थान के नौगांवा में सामूहिक समारोह में इस नाबालिग की शादी होनी थी. लेकिन समय पर सूचना मिलने के कारण वे नाबालिग की शादी रुकवाने में कामयाब रही. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर उन्होंने नाबालिग की शादी को रुकवाया है. अधिकारी मधु जैन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी नाबालिग लड़के या लड़की की शादी कराता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
पढ़ें : बाल विवाह में शामिल हुए तो हो सकती है जेल, अक्षय तृतीया को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से 1098 बाल हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर नाबालिगों की शादी की जानकारी देने की अपील की है. जिससे इस सामाजिक बुराई को रोका जा सके. नूंह बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने कहा कि बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस सामाजिक बुराई से दूर रहें और उनके बालिग होने पर ही उनकी शादी कराए.