ETV Bharat / state

CORONA:जाकिर हुसैन ने सिविल सर्जन से की मुलाकात, तबलीगी जमात से की ये अपील - जाकिर हुसैन तबलीगी जमात अपील नूंह

पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने सोमवार को सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कोरोना वायरस के मौजूदा इंतजामों के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की. उन्होंने तबलीगी जमत के लोगों से अपील की कि लोग जांच में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग दें.

Chaudhary Zakir Hussain check nuh district regarding CORONA
Chaudhary Zakir Hussain check nuh district regarding CORONA
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:48 PM IST

नूंह: बीजेपी नेता और पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने सोमवार को सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कोरोना वायरस के मौजूदा इंतजामों के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की.

इसके अलावा जाकिर हुसैन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज मालव क्वारंटाइन सेंटर के अलावा बड़ा मदरसा नूंह में पहुंचकर मुफ्ती जाहिद हुसैन और तबलीगी जमात से जुड़े मास्टर हारून उलेमाओं से बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता व पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कोरोना इंतजामों को लेकर उनकी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी कई बार बातचीत हुई हैं.

ये भी जानें-ईटीवी की खबर का असर हुआ है सब्जी मंडी में बनवाई सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे

चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सैंपलिंग से लेकर इलाज में जुटे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आइसोलेशन और क्वारंटाइन केंद्रों में रहे लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. जिला प्रशासन के अधिकारी रहन-सहन और खान-पान इत्यादि का अच्छा प्रबंध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. जिला प्रशासन के अधिकारी अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तबलीगी जमात के साथी खुद आगे आकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मदद में जांच करवाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन भी तबलीगी जमात के सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहा है.

उन्होंने कहा कि नूंह जिले में तबलीगी जमात के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से निपटने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. सरकार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करे.

नूंह: बीजेपी नेता और पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने सोमवार को सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कोरोना वायरस के मौजूदा इंतजामों के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की.

इसके अलावा जाकिर हुसैन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज मालव क्वारंटाइन सेंटर के अलावा बड़ा मदरसा नूंह में पहुंचकर मुफ्ती जाहिद हुसैन और तबलीगी जमात से जुड़े मास्टर हारून उलेमाओं से बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता व पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कोरोना इंतजामों को लेकर उनकी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी कई बार बातचीत हुई हैं.

ये भी जानें-ईटीवी की खबर का असर हुआ है सब्जी मंडी में बनवाई सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे

चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सैंपलिंग से लेकर इलाज में जुटे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आइसोलेशन और क्वारंटाइन केंद्रों में रहे लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. जिला प्रशासन के अधिकारी रहन-सहन और खान-पान इत्यादि का अच्छा प्रबंध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. जिला प्रशासन के अधिकारी अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तबलीगी जमात के साथी खुद आगे आकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मदद में जांच करवाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन भी तबलीगी जमात के सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहा है.

उन्होंने कहा कि नूंह जिले में तबलीगी जमात के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से निपटने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. सरकार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.