नूंह : आपके पास क्या सनरूफ वाली फर्राटेदार कार है और लंबी राइड के दौरान आपको भी सनरूफ खोलकर खुली तेज़ हवा में झूमने का शौक है तो ये ख़बर पढ़कर आप सावधान हो जाइए वर्ना पुलिस आपका चालान काट देगी ठीक वैसे जैसे नूंह में देखने को मिला.
स्टंटबाज़ी कर रहे थे युवा : सनरूफ गाड़ियों की छत से बाहर निकल कर स्टंटबाज़ों पर पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. सोमवार को फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के पास स्थित कॉमेडा गांव से गाड़ी गुज़र रही थी. बारात में शामिल गाड़ी पर कुछ युवा किसी फिल्मी सीन की तरह कार के सनरूफ से बाहर निकलकर तेज़ हवा का लुत्फ उठा रहे थे. तभी रास्ते में मौजूद पुलिसवालों की नज़र उन पर पड़ती है. पुलिस ने कार को रुकवाया और उनका तगड़ा चालान काट दिया.
पुलिस ने काटा तगड़ा चालान : जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ने कार का 18,500 रुपए का चालान किया है. साथ ही काफिले में शामिल दूल्हे की गाड़ी का भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने पर 1000 रुपए का नगद चालान काटा है. बारात की गाड़ी का चालान कर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जिस गाड़ी में बाराती स्टंटबाज़ी कर रहे थे, वो अब फिरोजपुर झिरका थाना परिसर की शोभा बढ़ाती हुई नज़र आ रही है.
ट्रैफिक रूल्स तोड़ा तो ख़ैर नहीं : काफी वक्त से पुलिस को ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि सनरूफ वाली कारों में सवार युवा खुली रोड पर अकसर सनरूफ खोलकर स्टंट दिखाते हैं जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिसकर्मियों को सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है जिसके बाद अब खाकी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसती हुई नज़र आ रही है. इससे पहले एक डंपर चालक का भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर 49000 रूपए का चालान काटा गया.
ये भी पढ़ें : चलती कार के बोनट पर भोजपुरी गाने की धुन पर स्टंट कर रही थी युवती, 18000 का चालान कटा