नूंह: अवैध प्लाटिंग काटकर मोटी कमाई करने वाले प्रॉपर्टी माफिया पर जिला नगर योजनाकार विभाग नूंह की सख्ती लगातार जारी है. विभाग नूंह में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहाने का काम कर रहा है. जिससे प्रॉपर्टी डीलरों की नींद उड़ी हुई है. जिला नगर योजनाकार विभाग ने साफ कर दिया है कि नूंह में की गई सभी अवैध प्लाटिंग पर पीला पंजा चलेगा. जिन्होंने नियमों को ताक पर रख प्लाटिंग की है. इसके लिए विभाग ने रोडमैप तैयार किया है.
जिला नगर योजनाकार विभाग नूंह की टीम ने गुरुवार को पुलिस विभाग के साथ मिलकर भिरावटी गांव में प्रॉपर्टी डीलर सरवर खान की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की. आशियाना ग्रुप के नाम से बनी इन अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया. जानकारी के अनुसार आशियाना ग्रुप द्वारा करीब 28 एकड़ में यह अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. सूचना के आधार पर आशियाना ग्रुप को नोटिस दिया गया.
पढ़ें: Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद गुरुवार को जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई की गई. डीटीपी बिनेश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिले में किसी ने भी अवैध प्लाटिंग की, तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि 3 साल पहले भिरावटी गांव की इस जमीन पर पानी भरा हुआ रहता था. नगर योजनाकार विभाग भूमि की रूपरेखा तैयार नहीं कर पा रहा था.
अब इस अवैध प्लाटिंग के बारे में जैसे ही जानकारी मिली, तो उन्होंने आशियाना ग्रुप को नोटिस जारी किया. अब ग्रुप की अवैध कॉलोनियों को ढहाया गया है. इस संबंध में नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. विभाग की टीम ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध प्लॉटिंग पर पीला पंजा चलाया. अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलने की खबर से प्रॉपर्टी माफिया में हड़कंप मच गया.
पढ़ें: नूंह में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों की उड़ी नींद
जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से नूंह जिले में अलग-अलग इलाकों में उनके विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. नूंह शहर, तावडू शहर तथा जिले के अलग-अलग इलाकों में अब तक तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध कालोनियों की शिकायत मिलेगी. उस पर सख्ती से पीला पंजा चलाया जाएगा.