ETV Bharat / state

नूंह: नहर टूटने से हजारों एकड़ खेत जलमग्न, पानी निकासी की उठी मांग - broken canal water overflow in mewat

जिले के पुन्हाना क्षेत्र के गांव हिगनपुर के पास से गुजर रही गुरुग्राम नहर टूटने के दो दिन बाद अब लोग पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं.

नहर टूटने से जलमग्न हुए खेत
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 3:28 PM IST

नूंह: हिंगनपुर गांव की करीब एक हजार एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है. गांव के 2 तालाबों की मछलियां खेत में बह गई. किसानों द्वारा खेत में बोए हुए खरबूजा, तरबूज, मूंग, कपास, हरा चारा सहित कई फसलें बर्बाद हो गई. जिससे गांव में लाखों रूपये का नुकसान हो गया है.

नहर टूटने से जलमग्न हुए खेत

अब किसान पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं. अगर खेतों से जल्द से जल्द पानी नहीं निकाला गया तो आगामी फसल की बुवाई नहीं हो पाएगी. नहर टूटने के बाद बांध तो बना दिया गया है लेकिन अभी तक पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

नूंह: हिंगनपुर गांव की करीब एक हजार एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है. गांव के 2 तालाबों की मछलियां खेत में बह गई. किसानों द्वारा खेत में बोए हुए खरबूजा, तरबूज, मूंग, कपास, हरा चारा सहित कई फसलें बर्बाद हो गई. जिससे गांव में लाखों रूपये का नुकसान हो गया है.

नहर टूटने से जलमग्न हुए खेत

अब किसान पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं. अगर खेतों से जल्द से जल्द पानी नहीं निकाला गया तो आगामी फसल की बुवाई नहीं हो पाएगी. नहर टूटने के बाद बांध तो बना दिया गया है लेकिन अभी तक पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- नहर टूटने से हजारों एकड़ खेत जलमग्न , पानी निकासी की उठी मांग।

मेवात जिले के पुन्हाना क्षेत्र गांव हिगनपुर के पास से गुजर रही गुड़गांव कैनाल नहर को दो दिन पहले टूटने के बाद भी अब तक पानी की निकासी नहीं हुई है। जिसकी वजह से गांव हिंगनपुर के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
बतादे दे कि हिंगनपुर गांव की करीब एक हज़ार एकड़ जमीन जलमग्न है , गांव की 2 तालाबो से लाखों रुपये की मछलियां खेतो में बह गई । किसानों द्वारा खेतो में बोये हुए खरबूजा, तरबूज, मूंग, कपास, हरा चारा, भुस सहित गांव में लाखो रूपये का नुकसान बताया जा रहा है । किसानो ने पानी की निकासी की मांग की है। अगर खेतों से जल्द से जल्द पानी की निकासी नही हुई तो आगामी फसल की बिजाई नही हो सकेगी, अधिकारी मौके पर पहुँच कर टूटी नहर को बांध तो दिया लेकिन अभी तक खेतों से पानी की निकासी नहीं हो पाई।
गांव के चारो ओर नहरी पानी भरने से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगो ने नहर के पास मस्तय पालन भी किया हुआ था जो तालाब की सारी मछलियां पानी के साथ साथ खेतो में बह गयी। इतना ही नहीं भैंसों के लिए चारा भरा हुआ था।जो पानी की वजह से बिल्कुल नष्ट हो गया। गांव के लोगों ने प्रसाशन से पानी निकासी की मांग की है।
बाइट ;- रहीशन महिला।
बाइट ;- आमीन ग्रामीण।
बाइट ;- तौफीक हिंगनपुर।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- नहर टूटने से हजारों एकड़ खेत जलमग्न , पानी निकासी की उठी मांग।

मेवात जिले के पुन्हाना क्षेत्र गांव हिगनपुर के पास से गुजर रही गुड़गांव कैनाल नहर को दो दिन पहले टूटने के बाद भी अब तक पानी की निकासी नहीं हुई है। जिसकी वजह से गांव हिंगनपुर के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
बतादे दे कि हिंगनपुर गांव की करीब एक हज़ार एकड़ जमीन जलमग्न है , गांव की 2 तालाबो से लाखों रुपये की मछलियां खेतो में बह गई । किसानों द्वारा खेतो में बोये हुए खरबूजा, तरबूज, मूंग, कपास, हरा चारा, भुस सहित गांव में लाखो रूपये का नुकसान बताया जा रहा है । किसानो ने पानी की निकासी की मांग की है। अगर खेतों से जल्द से जल्द पानी की निकासी नही हुई तो आगामी फसल की बिजाई नही हो सकेगी, अधिकारी मौके पर पहुँच कर टूटी नहर को बांध तो दिया लेकिन अभी तक खेतों से पानी की निकासी नहीं हो पाई।
गांव के चारो ओर नहरी पानी भरने से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगो ने नहर के पास मस्तय पालन भी किया हुआ था जो तालाब की सारी मछलियां पानी के साथ साथ खेतो में बह गयी। इतना ही नहीं भैंसों के लिए चारा भरा हुआ था।जो पानी की वजह से बिल्कुल नष्ट हो गया। गांव के लोगों ने प्रसाशन से पानी निकासी की मांग की है।
बाइट ;- रहीशन महिला।
बाइट ;- आमीन ग्रामीण।
बाइट ;- तौफीक हिंगनपुर।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- नहर टूटने से हजारों एकड़ खेत जलमग्न , पानी निकासी की उठी मांग।

मेवात जिले के पुन्हाना क्षेत्र गांव हिगनपुर के पास से गुजर रही गुड़गांव कैनाल नहर को दो दिन पहले टूटने के बाद भी अब तक पानी की निकासी नहीं हुई है। जिसकी वजह से गांव हिंगनपुर के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
बतादे दे कि हिंगनपुर गांव की करीब एक हज़ार एकड़ जमीन जलमग्न है , गांव की 2 तालाबो से लाखों रुपये की मछलियां खेतो में बह गई । किसानों द्वारा खेतो में बोये हुए खरबूजा, तरबूज, मूंग, कपास, हरा चारा, भुस सहित गांव में लाखो रूपये का नुकसान बताया जा रहा है । किसानो ने पानी की निकासी की मांग की है। अगर खेतों से जल्द से जल्द पानी की निकासी नही हुई तो आगामी फसल की बिजाई नही हो सकेगी, अधिकारी मौके पर पहुँच कर टूटी नहर को बांध तो दिया लेकिन अभी तक खेतों से पानी की निकासी नहीं हो पाई।
गांव के चारो ओर नहरी पानी भरने से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगो ने नहर के पास मस्तय पालन भी किया हुआ था जो तालाब की सारी मछलियां पानी के साथ साथ खेतो में बह गयी। इतना ही नहीं भैंसों के लिए चारा भरा हुआ था।जो पानी की वजह से बिल्कुल नष्ट हो गया। गांव के लोगों ने प्रसाशन से पानी निकासी की मांग की है।
बाइट ;- रहीशन महिला।
बाइट ;- आमीन ग्रामीण।
बाइट ;- तौफीक हिंगनपुर।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.