नूंह: हिंगनपुर गांव की करीब एक हजार एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है. गांव के 2 तालाबों की मछलियां खेत में बह गई. किसानों द्वारा खेत में बोए हुए खरबूजा, तरबूज, मूंग, कपास, हरा चारा सहित कई फसलें बर्बाद हो गई. जिससे गांव में लाखों रूपये का नुकसान हो गया है.
अब किसान पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं. अगर खेतों से जल्द से जल्द पानी नहीं निकाला गया तो आगामी फसल की बुवाई नहीं हो पाएगी. नहर टूटने के बाद बांध तो बना दिया गया है लेकिन अभी तक पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.