नूंह: कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस ने लोगों की परेशानी को बढ़ाना शुरू कर दिया है. नूंह में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. वहीं ब्लैक फंगस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए बनाएंगे वार्ड में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को जिले में ब्लैक फंगस के तीन नए मरीज भर्ती किए गए हैं. जिसके बाद नूंह में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 20 हो गई है.
ये भी पढ़ें- DRDO विकसित कोविड की दवा 2DG के दाम भी होंगे अलग-अलग
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विजय पाल ने बताया कि ब्लैक फंगस से नूंह में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज में मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा दूसरे जिलों के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में बनाए गए वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ भारत में ही क्यों फैल रहा ब्लैक फंगस? जानें विशेषज्ञों की राय