ETV Bharat / state

सोशल मीडिया प्रचारक ने कहा बीजेपी को अलविदा, कहा- बीजेपी में मुसलमानों को आगे नहीं आने दिया जाता

शनिवार को इनेलो के गुरुग्राम प्रत्याशी वीरेंद्र राणा ने नूंह जिले के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान सोशल मीडिया प्रचारक जफरुद्दीन बाघोड़िया ने बीजेपी छोड़ इनेलो का दामन थाम लिया.

जफरुद्दीन बाघोड़िया
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:09 PM IST

नूंह: इनेलो के गुरुग्राम से प्रत्याशी वीरेंद्र राणा के लिए नूंह जिले से राहत भरी खबर आई है. दरअसल शनिवार को बीजेपी के सोशल मीडिया प्रचारक जफरुद्दीन बाघोड़िया ने इनेलो का दामन थाम लिया है. साहू धर्मशाला फिरोजपुर झिरका में हुए कार्यक्रम ने जफरुद्दीन ने भगवा को अलविदा कहते हुए इनेलो का हरा पटका गले में डाल लिया.

जफरुद्दीन बाघोड़िया

बीजेपी को अलविदा कहने वाले जफरुद्दीन बाघोड़िया ने कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में मुसलमानों को आगे नहीं आने दिया जाता. मुसलमान सम्मान चाहता है. जफरुद्दीन ने कहा कि उन्होंने बहुत दुखी होकर बीजेपी को अलविदा कहा है.

वीरेंद्र राणा, इनेलो प्रत्याशी

शनिवार को हुए कार्यक्रम में विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, तो पूर्व सांसद सुशील कुमार इंदौरा जैसे बड़े नेता इनेलो में आए हैं. उन्होंने कहा कि जफरुद्दीन बाघोड़िया ने बीजेपी छोड़कर इनेलो ज्वाइन की है. उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

नूंह: इनेलो के गुरुग्राम से प्रत्याशी वीरेंद्र राणा के लिए नूंह जिले से राहत भरी खबर आई है. दरअसल शनिवार को बीजेपी के सोशल मीडिया प्रचारक जफरुद्दीन बाघोड़िया ने इनेलो का दामन थाम लिया है. साहू धर्मशाला फिरोजपुर झिरका में हुए कार्यक्रम ने जफरुद्दीन ने भगवा को अलविदा कहते हुए इनेलो का हरा पटका गले में डाल लिया.

जफरुद्दीन बाघोड़िया

बीजेपी को अलविदा कहने वाले जफरुद्दीन बाघोड़िया ने कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में मुसलमानों को आगे नहीं आने दिया जाता. मुसलमान सम्मान चाहता है. जफरुद्दीन ने कहा कि उन्होंने बहुत दुखी होकर बीजेपी को अलविदा कहा है.

वीरेंद्र राणा, इनेलो प्रत्याशी

शनिवार को हुए कार्यक्रम में विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, तो पूर्व सांसद सुशील कुमार इंदौरा जैसे बड़े नेता इनेलो में आए हैं. उन्होंने कहा कि जफरुद्दीन बाघोड़िया ने बीजेपी छोड़कर इनेलो ज्वाइन की है. उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- इनेलो उम्मीदवार को राहत , गांवों में किया प्रचार
इंडियन नेशनल लोकदल के गुरुग्राम लोकसभा उम्मीदवार वीरेंदर राणा को शनिवार को उस समय नूंह जिले में थोड़ी राहत मिली , जब भाजपा के सोशल मीडिया के स्टार प्रचारक जफरुद्दीन बाघोड़िया ने इनेलो का दामन थाम लिया। साहू धर्मशाला फिरोजपुर झिरका में हुए कार्यक्रम ने जफरुद्दीन ने भगवा को अलविदा कहते हुए इनेलो का हरा पटका गले में डाल लिया। इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन एवं लोकसभा उम्मीदवार वीरेंदर राणा ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में ज्वाइन कराया ,साथ ही उनका स्वागत करते हुए पार्टी में सम्मान देने की बात कही।
भाजपा को अलविदा कहने वाले जफरुद्दीन बाघोड़िया ने कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी। भाजपा में मुसलमानों को आगे नहीं आने दिया जाता , मुसलमान सम्मान चाहता है। दुःखी होकर उन्होंने भाजपा को अलविदा कहा। इसके बाद वीरेंदर राणा ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा के फिरोजपुर , अगोन , भाकडोजी इत्यादि गांवों का दौरा कर इनेलो उम्मीदवार ने वोट मांगे। रविवार को सोहना राघव वाटिका वाले पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला ने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की अपील भी जनता से की। विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं , तो पूर्व सांसद सुशिल कुमार इंदौरा जैसे बड़े नेता इनेलो में आये हैं। जफरुद्दीन बाघोड़िया ने भाजपा छोड़कर इनेलो ज्वाइन की है। उनके आने से पार्टी को मजबूत मिलेगी। अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रम भारी भीड़ जुटेगी। विधानसभा चुनाव में इनेलो अच्छा प्रदर्शन करेगी। इनेलो उम्मीदवार वीरेंदर राणा एवं विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कांग्रेस - भाजपा उम्मीदवारों पर तीखे हमले करते हुए इनेलो की सरकार बनने पर रोजगार , लाइसेंस नवीनीकरण , विकास , शिक्षा , चिकित्सा स्थिति को बेहतर करने की बात कही।
बाइट & speech _ वीरेंदर सिंह राणा इनेलो उम्मीदवार गुरुग्राम
बाइट;- विधायक चौधरी जाकिर हुसैन नूंह
बाइट;- जफरुद्दीन बाघोड़िया भाजपा छोड़ इनेलो में आने वाले।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- इनेलो उम्मीदवार को राहत , गांवों में किया प्रचार
इंडियन नेशनल लोकदल के गुरुग्राम लोकसभा उम्मीदवार वीरेंदर राणा को शनिवार को उस समय नूंह जिले में थोड़ी राहत मिली , जब भाजपा के सोशल मीडिया के स्टार प्रचारक जफरुद्दीन बाघोड़िया ने इनेलो का दामन थाम लिया। साहू धर्मशाला फिरोजपुर झिरका में हुए कार्यक्रम ने जफरुद्दीन ने भगवा को अलविदा कहते हुए इनेलो का हरा पटका गले में डाल लिया। इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन एवं लोकसभा उम्मीदवार वीरेंदर राणा ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में ज्वाइन कराया ,साथ ही उनका स्वागत करते हुए पार्टी में सम्मान देने की बात कही।
भाजपा को अलविदा कहने वाले जफरुद्दीन बाघोड़िया ने कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी। भाजपा में मुसलमानों को आगे नहीं आने दिया जाता , मुसलमान सम्मान चाहता है। दुःखी होकर उन्होंने भाजपा को अलविदा कहा। इसके बाद वीरेंदर राणा ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा के फिरोजपुर , अगोन , भाकडोजी इत्यादि गांवों का दौरा कर इनेलो उम्मीदवार ने वोट मांगे। रविवार को सोहना राघव वाटिका वाले पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला ने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की अपील भी जनता से की। विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं , तो पूर्व सांसद सुशिल कुमार इंदौरा जैसे बड़े नेता इनेलो में आये हैं। जफरुद्दीन बाघोड़िया ने भाजपा छोड़कर इनेलो ज्वाइन की है। उनके आने से पार्टी को मजबूत मिलेगी। अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रम भारी भीड़ जुटेगी। विधानसभा चुनाव में इनेलो अच्छा प्रदर्शन करेगी। इनेलो उम्मीदवार वीरेंदर राणा एवं विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कांग्रेस - भाजपा उम्मीदवारों पर तीखे हमले करते हुए इनेलो की सरकार बनने पर रोजगार , लाइसेंस नवीनीकरण , विकास , शिक्षा , चिकित्सा स्थिति को बेहतर करने की बात कही।
बाइट & speech _ वीरेंदर सिंह राणा इनेलो उम्मीदवार गुरुग्राम
बाइट;- विधायक चौधरी जाकिर हुसैन नूंह
बाइट;- जफरुद्दीन बाघोड़िया भाजपा छोड़ इनेलो में आने वाले।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- इनेलो उम्मीदवार को राहत , गांवों में किया प्रचार
इंडियन नेशनल लोकदल के गुरुग्राम लोकसभा उम्मीदवार वीरेंदर राणा को शनिवार को उस समय नूंह जिले में थोड़ी राहत मिली , जब भाजपा के सोशल मीडिया के स्टार प्रचारक जफरुद्दीन बाघोड़िया ने इनेलो का दामन थाम लिया। साहू धर्मशाला फिरोजपुर झिरका में हुए कार्यक्रम ने जफरुद्दीन ने भगवा को अलविदा कहते हुए इनेलो का हरा पटका गले में डाल लिया। इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन एवं लोकसभा उम्मीदवार वीरेंदर राणा ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में ज्वाइन कराया ,साथ ही उनका स्वागत करते हुए पार्टी में सम्मान देने की बात कही।
भाजपा को अलविदा कहने वाले जफरुद्दीन बाघोड़िया ने कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी। भाजपा में मुसलमानों को आगे नहीं आने दिया जाता , मुसलमान सम्मान चाहता है। दुःखी होकर उन्होंने भाजपा को अलविदा कहा। इसके बाद वीरेंदर राणा ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा के फिरोजपुर , अगोन , भाकडोजी इत्यादि गांवों का दौरा कर इनेलो उम्मीदवार ने वोट मांगे। रविवार को सोहना राघव वाटिका वाले पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला ने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की अपील भी जनता से की। विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं , तो पूर्व सांसद सुशिल कुमार इंदौरा जैसे बड़े नेता इनेलो में आये हैं। जफरुद्दीन बाघोड़िया ने भाजपा छोड़कर इनेलो ज्वाइन की है। उनके आने से पार्टी को मजबूत मिलेगी। अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रम भारी भीड़ जुटेगी। विधानसभा चुनाव में इनेलो अच्छा प्रदर्शन करेगी। इनेलो उम्मीदवार वीरेंदर राणा एवं विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कांग्रेस - भाजपा उम्मीदवारों पर तीखे हमले करते हुए इनेलो की सरकार बनने पर रोजगार , लाइसेंस नवीनीकरण , विकास , शिक्षा , चिकित्सा स्थिति को बेहतर करने की बात कही।
बाइट & speech _ वीरेंदर सिंह राणा इनेलो उम्मीदवार गुरुग्राम
बाइट;- विधायक चौधरी जाकिर हुसैन नूंह
बाइट;- जफरुद्दीन बाघोड़िया भाजपा छोड़ इनेलो में आने वाले।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.