ETV Bharat / state

लंदन रिटर्न नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने बनाया पुन्हाना से उम्मीदवार, जानिए कौन हैं नौक्षम चौधरी ?

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:11 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:11 PM IST

नौक्षम चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने पुन्हाना से उम्मीदवार बनाया है. वो लंदन से पढ़कर लौटी हैं और मेवात बदलने का दावा कर रही हैं.

nauksham chaudhary

नूंहः नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने पुन्हाना से उम्मीदवार बनाया है. नौक्षम चौधरी राजनीति में कोई पुराना नाम नहीं हैं. वो अभी लंदन से आई हैं. और राजनीति के जरिए मेावात की किस्मत बदलने का दावा कर रही हैं.

लंदन से लौटी हैं नौक्षम चौधरी
नौक्षम चौधरी कुछ वक्त पहले ही लंदन से लौटी हैं. उन्होंने इंस्टीट्यूटो मेरागोनी से फैशन प्रमोशन मीडिया एंड कम्यूनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. उन्होंने फैशन बिजनेस एंड लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट में इटली से डिप्लोमा भी लिया है. नौक्षम चौधरी एक,दो नहीं बल्कि पूरी 10 भाषाओं की जानकार हैं.

nauksham chaudhary
प्रचार करतीं नौक्षम चौधरी

दिल्ली में हुई है नौक्षम की पढ़ाई
नौक्षम चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है. और यहीं से मास्टर्स भी की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने के बाद ही नौक्षम चौधरी लंदन गई थीं.

nauksham chaudhary
नूंह के किसी गांव में नौक्षम चौधरी

नौक्षम चौधरी के परिवार को जानिए
नौक्षम चौधरी का परिवार पढ़ा-लिखा परिवार है उनके पिता एक रिटायर्ड जज हैं और उनकी माता आईएएस ऑफिसर हैं. 28 साल की नौक्षम चौधरी भी उनके नक्शे कदम पर चली हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त की है.

nauksham chaudhary
भाषण देतीं नौक्षम चौधरी

राह आसान नहीं है ?
नौक्षम चौधरी को विजय रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी से टिकट तो मिल गया है लेकिन उनकी राह आसान नहीं होगी. क्योंकि बीजेपी ने उन्हें पुन्हाना से उम्मीदवार बनाया है. जहां से आज तक कोई महिला उम्मीदवार नहीं जीती है. मतलब नौक्षम चौधरी को अपनी जीत के साथ-साथ इतिहास भी बनाना होगा तभी उनका सपना साकार हो सकता है.

nauksham chaudhary
प्रचार के लिए जाती नौक्षम चौधरी

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार उतारे 3 मुस्लिम उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट ?

नूंह में बीजेपी का कमल खिलाने का प्लान !
हरियाणा में लगभग 7 प्रतिशत मुस्लिमों की आबादी है लेकिन नूंह इकलौता ऐसा जिला है जहां मुस्लिमों की आबादी 70 प्रतिशत है. और इस जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से एक भी विधानसभा सीट पर कभी बीजेपी ने चुनाव नहीं जीता है. इसीलिए इस बार बीजेपी ने बाहर से आए 2 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है और एक युवा महिला नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा है. बीजेपी इन तीन मुस्लिम चेहरों के जरिए मेवात का वो किला फतह करना चाहती है जो उसके लिए आज तक अभेद बना रहा है. जाकिर हुसैन और नसीम अहमद को राजनीति विरासत में मिली है और दोनों का परिवार मेवात में बड़ी साख रखता है. और नौक्षम चौधरी पढ़ी-लिखी महिला होने के नाते पुन्हाना के लोगों में काफी पसंद की जा रही हैं.

नूंहः नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने पुन्हाना से उम्मीदवार बनाया है. नौक्षम चौधरी राजनीति में कोई पुराना नाम नहीं हैं. वो अभी लंदन से आई हैं. और राजनीति के जरिए मेावात की किस्मत बदलने का दावा कर रही हैं.

लंदन से लौटी हैं नौक्षम चौधरी
नौक्षम चौधरी कुछ वक्त पहले ही लंदन से लौटी हैं. उन्होंने इंस्टीट्यूटो मेरागोनी से फैशन प्रमोशन मीडिया एंड कम्यूनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. उन्होंने फैशन बिजनेस एंड लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट में इटली से डिप्लोमा भी लिया है. नौक्षम चौधरी एक,दो नहीं बल्कि पूरी 10 भाषाओं की जानकार हैं.

nauksham chaudhary
प्रचार करतीं नौक्षम चौधरी

दिल्ली में हुई है नौक्षम की पढ़ाई
नौक्षम चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है. और यहीं से मास्टर्स भी की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने के बाद ही नौक्षम चौधरी लंदन गई थीं.

nauksham chaudhary
नूंह के किसी गांव में नौक्षम चौधरी

नौक्षम चौधरी के परिवार को जानिए
नौक्षम चौधरी का परिवार पढ़ा-लिखा परिवार है उनके पिता एक रिटायर्ड जज हैं और उनकी माता आईएएस ऑफिसर हैं. 28 साल की नौक्षम चौधरी भी उनके नक्शे कदम पर चली हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त की है.

nauksham chaudhary
भाषण देतीं नौक्षम चौधरी

राह आसान नहीं है ?
नौक्षम चौधरी को विजय रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी से टिकट तो मिल गया है लेकिन उनकी राह आसान नहीं होगी. क्योंकि बीजेपी ने उन्हें पुन्हाना से उम्मीदवार बनाया है. जहां से आज तक कोई महिला उम्मीदवार नहीं जीती है. मतलब नौक्षम चौधरी को अपनी जीत के साथ-साथ इतिहास भी बनाना होगा तभी उनका सपना साकार हो सकता है.

nauksham chaudhary
प्रचार के लिए जाती नौक्षम चौधरी

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार उतारे 3 मुस्लिम उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट ?

नूंह में बीजेपी का कमल खिलाने का प्लान !
हरियाणा में लगभग 7 प्रतिशत मुस्लिमों की आबादी है लेकिन नूंह इकलौता ऐसा जिला है जहां मुस्लिमों की आबादी 70 प्रतिशत है. और इस जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से एक भी विधानसभा सीट पर कभी बीजेपी ने चुनाव नहीं जीता है. इसीलिए इस बार बीजेपी ने बाहर से आए 2 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है और एक युवा महिला नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा है. बीजेपी इन तीन मुस्लिम चेहरों के जरिए मेवात का वो किला फतह करना चाहती है जो उसके लिए आज तक अभेद बना रहा है. जाकिर हुसैन और नसीम अहमद को राजनीति विरासत में मिली है और दोनों का परिवार मेवात में बड़ी साख रखता है. और नौक्षम चौधरी पढ़ी-लिखी महिला होने के नाते पुन्हाना के लोगों में काफी पसंद की जा रही हैं.

Intro:Body:

bjp gives ticket to nauksham chaudhary from punhana


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.