नूंह: पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह नूंह विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्तमान बीजेपी की सरकार की आलोचना की. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने 5 साल पहले भारतीय जनता पार्टी को एक सुनहरा मौका दिया था. लोगों को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन बीजेपी उन सब उम्मीदों पर फेल हो चुकी है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बेरोजगारी कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
जितेंद्र सिंह का बीजेपी पर हमला
जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे लोग मुख्यमंत्री और मंत्री बने हुए हैं, जिनको राज चलाने का कोई आइडिया नहीं है. मजाक के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री को देखा जाता है. हरियाणा के बुजुर्ग, नौजवान, किसान, बेरोजगार सब उम्मीद कर रहे हैं कि हरियाणा में कब बीजेपी की सरकार को चलता किया जाए.
आफताब के लिए वोट मांगे
भंवर ने कहा कि आज वे नूंह से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद के लिए जनता से वोट की अपील करने आए हैं. उन्होंने मंत्री रहते हुए इलाके का विकास कराया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले कि हरियाणा के काफी इलाकों में होकर आया हूं. निश्चित रूप से कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा में कांग्रेस के समय में विकास हुआ है, जिससे हरियाणा का नाम देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में हुआ है.
आपको बता दें कि नूंह जिले में तीन विधानसभा सीटें नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना है. नूंह जिला हरियाणा का मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां मेवों की आबादी करीब 70 फीसदी है. यहां हार-जीत का फैसला मुस्लिम वोटर ही करते हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है. 24 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान होगा.
ये भी पढ़ें- इनेलो और कांग्रेस सुपरसोनिक स्पीड से नीचे जा रही है- राजनाथ सिंह