नूंह: जिले के भपावली गांव में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं बुधवार को मृतक शाकिर का अलआफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, गांव भपावली में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के शफात की मंलवार को हत्या कर दी गई थी, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने राजस्थान ले जाकर शाकिर नाम के युवक की हत्या कर दी थी. मामले में दोनो पक्षों की ओर से करीब 42 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
इस मामले में एक पक्ष के सैकुल पुत्र नब्बा और दूसरे पक्ष के दीनू पुत्र घोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुऐ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हत्या के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाऐगा.