नूंह: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पिनगवां कस्बे में कई साल पहले भारत सरकार द्वारा की मदद से पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदोन्नति किया गया था.
ये भी पढ़ें: नूंह में भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या में हो रहा इजाफा
भवन को सभी सुविधाओं से लैस और जल घर बनाकर देने के लिए एनबीसीसी को टेंडर दे दिया गया, लेकिन बहुत धीमी गति से काम हुआ और महीनों में होने वाला काम करीब 10-12 साल में भी पूरा नहीं हो पाया. इतने लंबे समय में सरकार भी बदल गई, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में कोई खास सुधार नहीं देखने को मिला. हद तो तब हो गई जब भवन का उद्घाटन होने से पहले उसकी हालत खस्ता हो गई. अब इससे घटिया सामग्री से बना भवन कहे या फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही.
ये भी पढ़ें: नूंह में 15 मार्च तक चलाया जाएगा आयुष्मान भारत पखवाड़ा
फिलहाल इन दिनों भवन की मरम्मत का काम चल रहा है और लोग स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली और भवन निर्माण से खुश नहीं है. लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए और इस अस्पताल की हालत ठीक की जाए.
ये भी पढ़ें: नूंह में पंचायत का फैसला, फिजूलखर्ची करने वाले की शादी की दावत कुबूल नहीं करेंगे उलेमा
जब इस बारे में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बसंत दुबे से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि लेबर रूम का कार्य कंप्लीट नहीं हो पाया है और ये मामला जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीएमओ सुरेंद्र कुमार अस्पताल का दौरा करेंगे.