नूंह: ये रैली जेबीटी संस्थान परिसर से गांव के मुख्य चौक चौराहों पर निकाली गई. इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद व प्रवक्ता गिरधारीलाल ने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की कतई जरूरत नहीं है.
इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी है लोग स्वच्छ रहें तथा खाना खाने से पूर्व हाथ अवश्य धोंए. अगर घर में कोई व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित है तो वह सावधानी बरते. इस वायरस के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक व स्लोगन का भी सहारा लिया.
हाथ पर कोरोना वायरस के प्रति सजग रहने के संदेशों की पट्टिका लेकर चल रहे थे. इनके आगे-आगे स्लोगन से जागरूकता की अपील कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण एक विषाणु जनित रोग है जोकि चीन के साथ दुनिया के कई मुल्कों में फैल रहा है इसलिए जागरूकता जरूरी है. संक्रमित रोगी को बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश तथा गंभीर रूप से संक्रमण होने पर सांस लेने में तकलीफ होती है इसलिए जागरूकता से ही हर रोग पर काबू पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन विधायकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव