नूंह: सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीका गांव में आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए नूंह और सीआईए तावडू पुलिस टीम के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट उस समय हुई जब तावडू और नूंह सीआईए ने आरोपियों को पकड़ लिया था. पकड़ने के बाद पुलिस टीम रानीका गांव में ही मौजूद थी. उसी दौरान उनके ऊपर भीड़ ने हमला कर दिया.
भीड़ ने हमला कर पुलिस के कब्जे से आरोपियों को छुड़ा लिया. हालांकि अबी तक इस हमले में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की बात सामने नहीं आई. जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लगी तो खुद पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने मोर्चा संभाला और रानीका गांव घटनास्थल पर पहुंच गए. इतना ही नहीं भारी पुलिस बल रानीका गांव में भेजा गया. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की, जिसमें काफी नुकसान हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ नूंह पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने में जुटी हुई है, लेकिन मीडिया के कैमरे के सामने पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. पुलिस अधिकारियों के सामने आने पर ही पता चलेगा की किस मामले के आरोपियों को पुलिस पकड़ने के लिए रानीका गांव में गई थी और कितने लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. पुलिस पर हमले के बाद अब भीड़ में शामिल लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नूंह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन और 11 फर्जी सिम कार्ड बरामद
ये भी पढ़ें- नूंह के पुलिस थानों में अब नहीं चलेगी मनमानी, शिकायत पर देनी होगी रसीद, जान लीजिए ये नया नियम
ये भी पढ़ें- नूंह पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की अवैध शराब, 830 पेटी से 9 हजार 708 बोतलें बरामद, ड्राइवर फरार