ETV Bharat / state

नूंह: अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर पथराव, 4 पुलिसकर्मी जख्मी

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 7:21 AM IST

हरियाणा सीमा में अवैध खनन रोकने गई प्रशासन की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सुनील कादियान, थाना प्रबंधक हरीसिंह सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

अवैध खान रोकने गई पुलिस पर पथराव

मेवात: हरियाणा में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मेवात से आया है. मेवात में धड़ल्ले से हो रहे खनन को रोकने के लिए पुलिस की टीम पहुंची.

अवैध खान रोकने गई पुलिस पर पथराव

पुलिस के वाहनों को अपनी ओर आता देख माफियाओं ने पथराव कर दिया. इस पथराव में डीएसपी, थाना प्रबंधक सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने 20 से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक रीगन कुमार को सूचना मिली थी कि राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के नहारिका और चित्तौड़ा गांव में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं. एसडीएम के आदेश पर स्थानीय डीएसपी सुनिल कादयान, थाना प्रबंधक हरी सिंह पूरी पुलिस की टीम को लेकर अवैध खान को रोकने के लिए गए.

महिला-बच्चों को आगे कर किया पथराव

जैसे ही पुलिस ने अवैध खान कर रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा ओर अपने साथ लाने का प्रयास किया. वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. खनन माफिया ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के लिए महिला और बच्चों को आगे कर दिया. कुछ देर में ही ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस के जवानों की संख्या में कम थी और ग्रामीणों की संख्या अधिक थी.

चार पुलिसकर्मी घायल

ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों की बरसात शुरू कर दी. लाठी-डंडा, सरिया, रॉड से पुलिस और पुलिस के वाहनों पर धावा बोल दिया. झगड़े में पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घायल डीएसपी, एसएचओ और पुलिस के जवानों को सीएचसी फिरोजपुर झिरका से मेडिकल में इलाज करावाया.

मेवात: हरियाणा में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मेवात से आया है. मेवात में धड़ल्ले से हो रहे खनन को रोकने के लिए पुलिस की टीम पहुंची.

अवैध खान रोकने गई पुलिस पर पथराव

पुलिस के वाहनों को अपनी ओर आता देख माफियाओं ने पथराव कर दिया. इस पथराव में डीएसपी, थाना प्रबंधक सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने 20 से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक रीगन कुमार को सूचना मिली थी कि राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के नहारिका और चित्तौड़ा गांव में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं. एसडीएम के आदेश पर स्थानीय डीएसपी सुनिल कादयान, थाना प्रबंधक हरी सिंह पूरी पुलिस की टीम को लेकर अवैध खान को रोकने के लिए गए.

महिला-बच्चों को आगे कर किया पथराव

जैसे ही पुलिस ने अवैध खान कर रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा ओर अपने साथ लाने का प्रयास किया. वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. खनन माफिया ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के लिए महिला और बच्चों को आगे कर दिया. कुछ देर में ही ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस के जवानों की संख्या में कम थी और ग्रामीणों की संख्या अधिक थी.

चार पुलिसकर्मी घायल

ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों की बरसात शुरू कर दी. लाठी-डंडा, सरिया, रॉड से पुलिस और पुलिस के वाहनों पर धावा बोल दिया. झगड़े में पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घायल डीएसपी, एसएचओ और पुलिस के जवानों को सीएचसी फिरोजपुर झिरका से मेडिकल में इलाज करावाया.

Intro:
संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- अवैध खान रोकने गई पुलिस पर पथराव डीएसपी और थाना प्रबंधक सहित चार पुलिसकर्मी घायल

बीस से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

हरियाणा सीमा में अवैध खनन रोकने गई प्रशासन की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला बोल दिया। जानलेवा हमले में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सुनील कादियान व थाना प्रबंधक हरीसिंह सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव की बरसात में सिर्फ पुलिस के अधिकारी - जवान ही घायल नहीं हुए बल्कि आरोपितों ने पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस संबंध में 20 से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक रीगन कुमार को सूचना मिली कि राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के नहारिका और चित्तौड़ा गांव में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। एसडीएम के आदेश पर स्थानीय डीएसपी सुनिल कादयान, थाना प्रबंधक हरी सिंह पूरी पुलिस की टीम को लेकर अवैध खान को रोकने के लिए गए। जैसे ही पुलिस ने अवैध खान कर रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा ओर अपने साथ लाने का प्रयास किया तो उक्त भीड़ में से लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। थाना प्रबंधक हरीसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन माफिया ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के लिए महिलाओं - बच्चों को आगे कर दिया। कुछ देर में ही ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस के जवानों की संख्या में कम थी और ग्रामीणों की संख्या अधिक थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों की बरसात शुरू कर दी। लाठी - डंडा , सरिया , रॉड जो हाथ लगा। उसी से न केवल खाकी पर धावा बोल दिया बल्कि वाहनों पर भी अपना गुस्सा उतारा। झगड़े में पुलिस के करीब दो - तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस बेबस देखती रही , उस समय जान बचाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था। घायल डीएसपी , एसएचओ एवं जवानों ने सीएचसी फिरोजपुर झिरका से मेडिकल तथा इलाज कराया है। पुलिस ने एसडीएम रीगन कुमार की शिकायत पर अलग - अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पहला नहीं है मामला ;- नहारिका - चितौड़ा के पहाड़ों में अवैध खनन का यह कोई पहला मामला नहीं है। यहीं से बीते माह पुलिस ने पहाड़ की खुदाई करने वाली पोपलेंड मशीन को कब्ज़ा में लिया था। उस समय भी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था , लेकिन पुलिस मशीन को लाने में कामयाब हो गई थी। पुलिस भले ही कुछ दिन ठंडी पड़ गई , लेकिन खनन माफिया मोटी कमाई करने के चक्कर में अवैध तरीके से खनन कार्यों में लगा रहा। जिले के एसपी - डीसी खनन कार्यों को लेकर लगातार दिशा - निर्देश दे रहे हैं , लेकिन उनके निर्देशों की उस समय हवा निकल गई जब पुलिस अधिकारियों पर ही जानलेवा हमला हो गया।
बाइट;- रीगन कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका
बाइट;- हरि सिंह एसएचओ फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:
संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- अवैध खान रोकने गई पुलिस पर पथराव डीएसपी और थाना प्रबंधक सहित चार पुलिसकर्मी घायल

बीस से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

हरियाणा सीमा में अवैध खनन रोकने गई प्रशासन की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला बोल दिया। जानलेवा हमले में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सुनील कादियान व थाना प्रबंधक हरीसिंह सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव की बरसात में सिर्फ पुलिस के अधिकारी - जवान ही घायल नहीं हुए बल्कि आरोपितों ने पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस संबंध में 20 से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक रीगन कुमार को सूचना मिली कि राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के नहारिका और चित्तौड़ा गांव में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। एसडीएम के आदेश पर स्थानीय डीएसपी सुनिल कादयान, थाना प्रबंधक हरी सिंह पूरी पुलिस की टीम को लेकर अवैध खान को रोकने के लिए गए। जैसे ही पुलिस ने अवैध खान कर रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा ओर अपने साथ लाने का प्रयास किया तो उक्त भीड़ में से लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। थाना प्रबंधक हरीसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन माफिया ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के लिए महिलाओं - बच्चों को आगे कर दिया। कुछ देर में ही ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस के जवानों की संख्या में कम थी और ग्रामीणों की संख्या अधिक थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों की बरसात शुरू कर दी। लाठी - डंडा , सरिया , रॉड जो हाथ लगा। उसी से न केवल खाकी पर धावा बोल दिया बल्कि वाहनों पर भी अपना गुस्सा उतारा। झगड़े में पुलिस के करीब दो - तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस बेबस देखती रही , उस समय जान बचाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था। घायल डीएसपी , एसएचओ एवं जवानों ने सीएचसी फिरोजपुर झिरका से मेडिकल तथा इलाज कराया है। पुलिस ने एसडीएम रीगन कुमार की शिकायत पर अलग - अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पहला नहीं है मामला ;- नहारिका - चितौड़ा के पहाड़ों में अवैध खनन का यह कोई पहला मामला नहीं है। यहीं से बीते माह पुलिस ने पहाड़ की खुदाई करने वाली पोपलेंड मशीन को कब्ज़ा में लिया था। उस समय भी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था , लेकिन पुलिस मशीन को लाने में कामयाब हो गई थी। पुलिस भले ही कुछ दिन ठंडी पड़ गई , लेकिन खनन माफिया मोटी कमाई करने के चक्कर में अवैध तरीके से खनन कार्यों में लगा रहा। जिले के एसपी - डीसी खनन कार्यों को लेकर लगातार दिशा - निर्देश दे रहे हैं , लेकिन उनके निर्देशों की उस समय हवा निकल गई जब पुलिस अधिकारियों पर ही जानलेवा हमला हो गया।
बाइट;- रीगन कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका
बाइट;- हरि सिंह एसएचओ फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:
संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- अवैध खान रोकने गई पुलिस पर पथराव डीएसपी और थाना प्रबंधक सहित चार पुलिसकर्मी घायल

बीस से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

हरियाणा सीमा में अवैध खनन रोकने गई प्रशासन की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला बोल दिया। जानलेवा हमले में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सुनील कादियान व थाना प्रबंधक हरीसिंह सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव की बरसात में सिर्फ पुलिस के अधिकारी - जवान ही घायल नहीं हुए बल्कि आरोपितों ने पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस संबंध में 20 से अधिक नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक रीगन कुमार को सूचना मिली कि राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के नहारिका और चित्तौड़ा गांव में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। एसडीएम के आदेश पर स्थानीय डीएसपी सुनिल कादयान, थाना प्रबंधक हरी सिंह पूरी पुलिस की टीम को लेकर अवैध खान को रोकने के लिए गए। जैसे ही पुलिस ने अवैध खान कर रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा ओर अपने साथ लाने का प्रयास किया तो उक्त भीड़ में से लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। थाना प्रबंधक हरीसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन माफिया ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के लिए महिलाओं - बच्चों को आगे कर दिया। कुछ देर में ही ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस के जवानों की संख्या में कम थी और ग्रामीणों की संख्या अधिक थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों की बरसात शुरू कर दी। लाठी - डंडा , सरिया , रॉड जो हाथ लगा। उसी से न केवल खाकी पर धावा बोल दिया बल्कि वाहनों पर भी अपना गुस्सा उतारा। झगड़े में पुलिस के करीब दो - तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस बेबस देखती रही , उस समय जान बचाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था। घायल डीएसपी , एसएचओ एवं जवानों ने सीएचसी फिरोजपुर झिरका से मेडिकल तथा इलाज कराया है। पुलिस ने एसडीएम रीगन कुमार की शिकायत पर अलग - अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पहला नहीं है मामला ;- नहारिका - चितौड़ा के पहाड़ों में अवैध खनन का यह कोई पहला मामला नहीं है। यहीं से बीते माह पुलिस ने पहाड़ की खुदाई करने वाली पोपलेंड मशीन को कब्ज़ा में लिया था। उस समय भी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था , लेकिन पुलिस मशीन को लाने में कामयाब हो गई थी। पुलिस भले ही कुछ दिन ठंडी पड़ गई , लेकिन खनन माफिया मोटी कमाई करने के चक्कर में अवैध तरीके से खनन कार्यों में लगा रहा। जिले के एसपी - डीसी खनन कार्यों को लेकर लगातार दिशा - निर्देश दे रहे हैं , लेकिन उनके निर्देशों की उस समय हवा निकल गई जब पुलिस अधिकारियों पर ही जानलेवा हमला हो गया।
बाइट;- रीगन कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका
बाइट;- हरि सिंह एसएचओ फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : Jul 10, 2019, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.