नूंह: देश के महाराष्ट्र, असम, गुजरात सहित कई राज्यों में एटीएम काटने इत्यादि की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित आधा दर्जन बदमाशों को सीआईए तावडू पुलिस (CIA Tawadu Police) ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से चार देशी तमंचा, चार जिंदा कारसूत, एक कटर मशीन, चाभी आदि चोरी के कई सामान बरामद किये हैं.
पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में नूंह में एटीएम लूट की 7 वारदात का खुलासा हुआ है. जिसमें तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की लूट की बात सामने आई है. इसके अलावा 11 मुकदमें यूपी, हरियाणा में इन सभी पर दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से 12 ब्लाइंड वाहन चोरी की वारदातें तथा 6 एटीएम लूट की वारदातें उगलवाई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी साजिद उर्फ काला 24 मुकदमों में गिरफ्तार हो चुका है तथा 15 मुकदमों में अभी भी फरार बताया जा रहा है.
आरोपी की उम्र महज 25 वर्ष बताई जा रही है लेकिन अपनी उम्र से कहीं ज्यादा 39 मुकदमें उसके ऊपर दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सीआईए तावडू पुलिस में एटीएम काटने के मुख्य आरोपी साजिद उर्फ काला पुत्र सदीक निवासी राहड़ी व उसके गैंग के पांच अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश अरावली पर्वत पर स्थित धर्म कांटा के समीप बने कमरे के पास बैठकर आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की योजना बना रहे थे.
सभी बदमाश हथियारों से पूरी तरह से लैस थे. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नूंह-तावडू अरावली पर्वत मार्ग पर रेड की जाए तो एटीएम काटने की कई दर्जन वारदातों में शामिल साजिद उर्फ काला पुत्र सदीक, आहिब पुत्र इलियास, युसूफ पुत्र आस मोहम्मद, निवासीयान राहड़ी, माजिद पुत्र जुम्मा खान निवासी पिपरौली, वसीम अकरम पुत्र अख्तर हुसैन निवासी टूंडलाका, साजिद पुत्र मुस्ताक निवासी उटावड़ नंगला कोसी कला उत्तर प्रदेश को आसानी से काबू किया जा सकता है.
पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को दबोचने के लिए टीमों का गठन किया और अरावली पर्वत पर धर्मकांटा के समीप बने कमरे के पास जाकर सभी बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 4 देशी तमंचा व चार जिंदा कारसूत सहित एटीएम काटने की मशीन, चाभी, एरोसोल लैक्चर, पीतल का रेगुलेटर, एक लोहे की चोर चाबी सहित अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक कहा कि गिरोह के सरगना पर तकरीबन दो दर्जन मुकदमें अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं. हरियाणा व दिल्ली में अधिकतर मुकदमें दर्ज हैं. गिरोह काफी लंबे समय से एटीएम कटर मशीन की मदद से एटीएम काटकर मोटी चोरी कर रहा था. इस गिरोह की दो राज्यों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. सीआईए तावडू पुलिस ने सराहनीय काम किया है. पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: नूंह पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार