नूंह: एंटी करप्शन ब्यूरो नूंह की टीम ने फूड एंड सप्लाई विभाग नूंह के एएफएसओ चांद सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने पकड़े गए आरोपी एएफएसओ को अदालत में पेश किया. अब एसीबी की टीम एएफएसओ को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. एसीबी की टीम ने आरोपी को फिरोजपुर झिरका से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुस्तफा जो नगीना के रहने वाले हैं.
उनके पिता सरकारी राशन की दुकान चलाते हैं. मोहम्मद मुस्तफा ने एसीबी नूंह की टीम को शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि फूड एंड सप्लाई विभाग का सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी चांद सिंह उनसे किराये की रकम रिलीज करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. इस मामले में पहले वो 20 हजार रुपये की रिश्वत ले चुका है. शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो नूंह की टीम ने मौके पर दबिश दी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मोबाइल स्नेचिंग, महिला से की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो नूंह की टीम के कहने पर मोहम्मद मुस्तफा 10 हजार रुपये की रिश्वत लेकर एएफएसओ चांद सिंह को देने के लिए पहुंचा. तभी एसीबी की टीम ने चांद सिंह को रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोच लिया. नगीना के रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा ने भ्रष्टाचार निरोधक टीम को शिकायत की थी. जिसके बाद टीम ने एएफएसओ चांद सिंह को गिफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और वो उनके जाल में पूरी तरह से फंस गया. कुल मिलाकर रिश्वतखोर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.