ETV Bharat / state

वकील नवीन यादव हत्याकांड में युवती सहित 3 गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा - आरोपी गिरफ्तार

उदाका गांव में वकील नवीन यादव हत्याकांड में फरार आरोपी सरजीना, आमिर और सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

वकील नवीन यादव हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 10:14 AM IST

नूंह: उदाका गांव में वकील नवीन यादव हत्याकांड में फरार आरोपी सरजीना, आमिर और सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी सरजीना को भौंडसी जेल भेज दिया. जबकि आरोपी आमिर और सलमान को दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नवीन यादव हत्याकांड में 3 गिरफ्तार

क्या है पूरा ममाला?

जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ. 19 जुलाई को झगड़े के फैसले के समय पड़ोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार की झड़प हो गई. आरोप है कि घर जाते समय रास्ते में आरोपी परिवार ने अपने घर की छत से ईंट मार दी.

इसके बाद अख्तर के परिवार ने घायल नवीन को अपने घर के अंदर खीच लिया और बंद करके क्रिकेट के बैट से गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब घायल नवीन के परिवार मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल नवीन को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया.

इसके बाद 20 जुलाई को नवीन के चाचा कुंदन की शिकायत पर अख्तर के परिवार को कई सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया. 24 जुलाई की रात को नवीन यादव ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- विशेष अवसर परीक्षा के लिए BSEH तैयार, 5 परीक्षा केंद्रों पर 1460 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

इस झगड़े में आरोपी पक्ष की ओर से आमिर, सलमान पुत्र जब्बार, अख्तर की साली सकीला, अख्तर का साडू अकरम भी शामिल पाए गए. पुलिस ने इस केस में 22 जुलाई को आरोपी अख्तर पुत्र रुस्तम, रुकसाद, साजिद पुत्र अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी जैकम को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं 28 जुलाई को एक नाबालिग आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया. कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़ित परिवार की ओर से बाद में बताए गए अन्य चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया.

एसएचओ चंद्रभान रोजका मेव ने कहा कि एसपी संगीता कालिया के दिशा निर्देश अनुसार काम किया गया और मामले में साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों पर सख्ती दिखाई. एसएचओ बोले कि गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. शांति और सौहार्द पूरी तरह कायम है.

नूंह: उदाका गांव में वकील नवीन यादव हत्याकांड में फरार आरोपी सरजीना, आमिर और सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी सरजीना को भौंडसी जेल भेज दिया. जबकि आरोपी आमिर और सलमान को दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नवीन यादव हत्याकांड में 3 गिरफ्तार

क्या है पूरा ममाला?

जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ. 19 जुलाई को झगड़े के फैसले के समय पड़ोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार की झड़प हो गई. आरोप है कि घर जाते समय रास्ते में आरोपी परिवार ने अपने घर की छत से ईंट मार दी.

इसके बाद अख्तर के परिवार ने घायल नवीन को अपने घर के अंदर खीच लिया और बंद करके क्रिकेट के बैट से गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब घायल नवीन के परिवार मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल नवीन को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया.

इसके बाद 20 जुलाई को नवीन के चाचा कुंदन की शिकायत पर अख्तर के परिवार को कई सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया. 24 जुलाई की रात को नवीन यादव ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- विशेष अवसर परीक्षा के लिए BSEH तैयार, 5 परीक्षा केंद्रों पर 1460 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

इस झगड़े में आरोपी पक्ष की ओर से आमिर, सलमान पुत्र जब्बार, अख्तर की साली सकीला, अख्तर का साडू अकरम भी शामिल पाए गए. पुलिस ने इस केस में 22 जुलाई को आरोपी अख्तर पुत्र रुस्तम, रुकसाद, साजिद पुत्र अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी जैकम को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं 28 जुलाई को एक नाबालिग आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया. कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़ित परिवार की ओर से बाद में बताए गए अन्य चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया.

एसएचओ चंद्रभान रोजका मेव ने कहा कि एसपी संगीता कालिया के दिशा निर्देश अनुसार काम किया गया और मामले में साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों पर सख्ती दिखाई. एसएचओ बोले कि गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. शांति और सौहार्द पूरी तरह कायम है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- उदाका वकील हत्याकांड में युवती सहित 3 गिरफ्तार , अब तक 9 लोग हो चुके गिरफ्तार , बाकि बचे आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे शामिल
उदाका गांव में नवीन यादव हत्याकांड में फरार आरोपी सरजीना, आमिर, सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी सरजीना को भौंडसी जेल भेज दिया। जबकि आरोपी आमिर और सलमान को दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। 19 जुलाई को झगड़े के फैसले के समय पड़ोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार की झड़प हो गई। घर जाते समय रास्ते में अख्तर की पत्नी मकसूदन व लड़की सरजीना ने अपने घर की छत के ऊपर से ईंट मार दी। इसके बाद आरोपी जैकम पुत्र नसरुदीन, रुकसाद, साजिद पुत्रा अख्तर ने घायल नवीन को अपने घर के अंदर खीच लिया और बंद करके क्रिकेट के बैट से गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब घायल नवीन के परिवार मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नवीन को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। इसके बाद 20 जुलाई को नवीन के चाचा कुंदन की शिकायत पर अख्तर पुत्र रुस्तम, साजिद, रुकसाद, सैकूल पुत्र अख्तर, मकसूदन पत्नी अख्तर, सरजीना पुत्री अख्तर, जैकम पुत्र नसरुदीन के खिलाफ केस दर्ज किया। 24 जुलाई की रात को नवीन यादव ने दम तोड़ दिया। इस झगड़े में आरोपी पक्ष की ओर से आमिर, सलमान पुत्र जब्बार, अख्तर की साली सकीला, अख्तर का साडू अकरम भी शामिल पाए गए। पुलिस ने इस केस में 22 जुलाई को आरोपी अख्तर पुत्र रुस्तम, रुकसाद, साजिद पुत्रा अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी जैकम पुत्र नसरुदीन को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 28 जुलाई को बाल अपचारी सैकुल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया। 30 जुलाई को आरोपी सरजीना पुत्री अख्तर, आमिर, सलमान पुत्र जब्बार को गिरफ्तार कर लिया। कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित परिवार की ओर से बाद में बताए गए अन्य चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ चंद्रभान रोजका मेव ने कहा कि एसपी संगीता कालिया के दिशा निर्देश अनुसार काम किया गया और मामले में साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों पर सख्ती दिखाई। एसएचओ बोले कि गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्तिथि पूरी तरह नियंत्रण में है। शांति और सौहार्द पूरी तरह कायम है।
बाइट;- चंद्रभान एसएचओ रोजका मेव
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- उदाका वकील हत्याकांड में युवती सहित 3 गिरफ्तार , अब तक 9 लोग हो चुके गिरफ्तार , बाकि बचे आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे शामिल
उदाका गांव में नवीन यादव हत्याकांड में फरार आरोपी सरजीना, आमिर, सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी सरजीना को भौंडसी जेल भेज दिया। जबकि आरोपी आमिर और सलमान को दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। 19 जुलाई को झगड़े के फैसले के समय पड़ोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार की झड़प हो गई। घर जाते समय रास्ते में अख्तर की पत्नी मकसूदन व लड़की सरजीना ने अपने घर की छत के ऊपर से ईंट मार दी। इसके बाद आरोपी जैकम पुत्र नसरुदीन, रुकसाद, साजिद पुत्रा अख्तर ने घायल नवीन को अपने घर के अंदर खीच लिया और बंद करके क्रिकेट के बैट से गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब घायल नवीन के परिवार मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नवीन को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। इसके बाद 20 जुलाई को नवीन के चाचा कुंदन की शिकायत पर अख्तर पुत्र रुस्तम, साजिद, रुकसाद, सैकूल पुत्र अख्तर, मकसूदन पत्नी अख्तर, सरजीना पुत्री अख्तर, जैकम पुत्र नसरुदीन के खिलाफ केस दर्ज किया। 24 जुलाई की रात को नवीन यादव ने दम तोड़ दिया। इस झगड़े में आरोपी पक्ष की ओर से आमिर, सलमान पुत्र जब्बार, अख्तर की साली सकीला, अख्तर का साडू अकरम भी शामिल पाए गए। पुलिस ने इस केस में 22 जुलाई को आरोपी अख्तर पुत्र रुस्तम, रुकसाद, साजिद पुत्रा अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी जैकम पुत्र नसरुदीन को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 28 जुलाई को बाल अपचारी सैकुल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया। 30 जुलाई को आरोपी सरजीना पुत्री अख्तर, आमिर, सलमान पुत्र जब्बार को गिरफ्तार कर लिया। कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित परिवार की ओर से बाद में बताए गए अन्य चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ चंद्रभान रोजका मेव ने कहा कि एसपी संगीता कालिया के दिशा निर्देश अनुसार काम किया गया और मामले में साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों पर सख्ती दिखाई। एसएचओ बोले कि गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्तिथि पूरी तरह नियंत्रण में है। शांति और सौहार्द पूरी तरह कायम है।
बाइट;- चंद्रभान एसएचओ रोजका मेव
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- उदाका वकील हत्याकांड में युवती सहित 3 गिरफ्तार , अब तक 9 लोग हो चुके गिरफ्तार , बाकि बचे आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे शामिल
उदाका गांव में नवीन यादव हत्याकांड में फरार आरोपी सरजीना, आमिर, सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी सरजीना को भौंडसी जेल भेज दिया। जबकि आरोपी आमिर और सलमान को दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। 19 जुलाई को झगड़े के फैसले के समय पड़ोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार की झड़प हो गई। घर जाते समय रास्ते में अख्तर की पत्नी मकसूदन व लड़की सरजीना ने अपने घर की छत के ऊपर से ईंट मार दी। इसके बाद आरोपी जैकम पुत्र नसरुदीन, रुकसाद, साजिद पुत्रा अख्तर ने घायल नवीन को अपने घर के अंदर खीच लिया और बंद करके क्रिकेट के बैट से गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब घायल नवीन के परिवार मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नवीन को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। इसके बाद 20 जुलाई को नवीन के चाचा कुंदन की शिकायत पर अख्तर पुत्र रुस्तम, साजिद, रुकसाद, सैकूल पुत्र अख्तर, मकसूदन पत्नी अख्तर, सरजीना पुत्री अख्तर, जैकम पुत्र नसरुदीन के खिलाफ केस दर्ज किया। 24 जुलाई की रात को नवीन यादव ने दम तोड़ दिया। इस झगड़े में आरोपी पक्ष की ओर से आमिर, सलमान पुत्र जब्बार, अख्तर की साली सकीला, अख्तर का साडू अकरम भी शामिल पाए गए। पुलिस ने इस केस में 22 जुलाई को आरोपी अख्तर पुत्र रुस्तम, रुकसाद, साजिद पुत्रा अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी जैकम पुत्र नसरुदीन को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 28 जुलाई को बाल अपचारी सैकुल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया। 30 जुलाई को आरोपी सरजीना पुत्री अख्तर, आमिर, सलमान पुत्र जब्बार को गिरफ्तार कर लिया। कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित परिवार की ओर से बाद में बताए गए अन्य चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ चंद्रभान रोजका मेव ने कहा कि एसपी संगीता कालिया के दिशा निर्देश अनुसार काम किया गया और मामले में साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों पर सख्ती दिखाई। एसएचओ बोले कि गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्तिथि पूरी तरह नियंत्रण में है। शांति और सौहार्द पूरी तरह कायम है।
बाइट;- चंद्रभान एसएचओ रोजका मेव
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.