ETV Bharat / state

Encroachment in Nuh: नूंह में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, मंदिर के रास्ते पर अवैध कब्जे को हटाने पहुंचा प्रशासन - नूंह में अवैध कब्जा

नूंह में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने पीला पंजा चलाना शुरू कर दिया है. पंचायती जमीन पर पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा को जेसीबी की मदद से हटाया (Action against encroachment in Nuh) गया. वहीं, इस दौरान अवैध कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा हटाने के लिए तीन दिन को मोहलत मांगी है.

Action against encroachment in Nuh
नूंह में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:56 PM IST

नूंह में अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के सिंगार गांव में अवैध कब्जे के खिलाफ आज प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. दरअसल कई वर्षों से पंचायती रास्ते पर किए अवैध कब्जे को स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया गया. कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार गीता राम को नियुक्त किया. इस दौरान किसी अनहोनी घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे.

सुबह करीब 11 बजे जैसे ही पंचायती रास्ते पर बने मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई तो अवैध कब्जाधारियों ने कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से स्वयं ही कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय मांगा. खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी द्वारा गांव के सरपंच और विश्वसनीय लोगों के आश्वासन पर कब्जाधारी को मंदिर के मुख्य रास्ते से कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया.

जानकारी के मुताबिक सिंगार गांव के पांडव कालीन प्राचीन श्रंगेश्वर महादेव मंदिर के लिए जाने वाले मुख्य रास्ते पर गांव के ही उमरदीन व आसू ने मकान बनाकर कब्जा किया हुआ था. करीब चार वर्ष पहले मंदिर प्रांगण में और साथ ही पंचायती भूमि में मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया, जिसे कब्जाधारियों ने रोक दिया. मंदिर तक रास्ता नहीं होने के कारण मंदिर कमेटी के लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया.

Action against encroachment in Nuh
नूंह में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

कोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी पैमाइश कराई गई, जिसमें रास्ते पर अवैध कब्जा दिखाया गया. कोर्ट द्वारा 21 जुलाई 2019 को इसका फैसला मंदिर समिति के पक्ष में दिया और कब्जा हटाने के आदेश दिए. लेकिन, स्थानीय प्रशासन द्वारा कब्जा हटवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई. मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की गई तो जिला उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर को जाने वाले पंचायत रास्ते से कब्जा हटवाने के आदेश दिए.

शुक्रवार को खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी नरेन्द्र ढूल ने भारी पुलिस बल के बीच कब्जा हटवाने के लिए सिंगार गांव पहुंचे. खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी नरेन्द्र ढूल ने बताया कि रास्ते पर कब्जा करने वाले कब्जाधारियों द्वारा स्वयं कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय मांगा है, जिस पर गांव के सरपंच व मौजिज लोगों के आश्वासन पर तीन दिन का समय दिया गया है. अगर फिर से कब्जा नहीं हटा तो प्रशासन द्वारा सोमवार को कब्जे को हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का विरोध, ई टेंडरिंग मुद्दे पर सरपंचों ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष

नूंह में अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के सिंगार गांव में अवैध कब्जे के खिलाफ आज प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. दरअसल कई वर्षों से पंचायती रास्ते पर किए अवैध कब्जे को स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया गया. कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार गीता राम को नियुक्त किया. इस दौरान किसी अनहोनी घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे.

सुबह करीब 11 बजे जैसे ही पंचायती रास्ते पर बने मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई तो अवैध कब्जाधारियों ने कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से स्वयं ही कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय मांगा. खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी द्वारा गांव के सरपंच और विश्वसनीय लोगों के आश्वासन पर कब्जाधारी को मंदिर के मुख्य रास्ते से कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया.

जानकारी के मुताबिक सिंगार गांव के पांडव कालीन प्राचीन श्रंगेश्वर महादेव मंदिर के लिए जाने वाले मुख्य रास्ते पर गांव के ही उमरदीन व आसू ने मकान बनाकर कब्जा किया हुआ था. करीब चार वर्ष पहले मंदिर प्रांगण में और साथ ही पंचायती भूमि में मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया, जिसे कब्जाधारियों ने रोक दिया. मंदिर तक रास्ता नहीं होने के कारण मंदिर कमेटी के लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया.

Action against encroachment in Nuh
नूंह में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

कोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी पैमाइश कराई गई, जिसमें रास्ते पर अवैध कब्जा दिखाया गया. कोर्ट द्वारा 21 जुलाई 2019 को इसका फैसला मंदिर समिति के पक्ष में दिया और कब्जा हटाने के आदेश दिए. लेकिन, स्थानीय प्रशासन द्वारा कब्जा हटवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई. मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की गई तो जिला उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर को जाने वाले पंचायत रास्ते से कब्जा हटवाने के आदेश दिए.

शुक्रवार को खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी नरेन्द्र ढूल ने भारी पुलिस बल के बीच कब्जा हटवाने के लिए सिंगार गांव पहुंचे. खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी नरेन्द्र ढूल ने बताया कि रास्ते पर कब्जा करने वाले कब्जाधारियों द्वारा स्वयं कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय मांगा है, जिस पर गांव के सरपंच व मौजिज लोगों के आश्वासन पर तीन दिन का समय दिया गया है. अगर फिर से कब्जा नहीं हटा तो प्रशासन द्वारा सोमवार को कब्जे को हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का विरोध, ई टेंडरिंग मुद्दे पर सरपंचों ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.