नूंहः जिले के आकेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की जान ले ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है.
जानकारी के मुताबिक आकेड़ा निवासी अब्बास की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान की रहने वाली साहूनी से हुई थी. साहूनी ने दो बच्चों को जन्म दिया. जिनमें एक लड़का और एक लड़की है. बताया जा रहा है कि आरोपी अब्बास अपनी पत्नी साहूनी के साथ मारपीट करता था. दरअसल, आरोपी अपनी डेढ़ साल की बेटी अलीशा को नाजायज संतान मानता था. इसीलिए पति-पत्नी में अकसर विवाद होता था.
पीड़िता ने बताया कि अब्बास पहले भी उसकी बेटी को मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन हर बार उसकी मां उसे बचा लेती थी. उसने बताया कि इस बार जब घर से बाहर पानी लाने गई थी तो इसी दौरान अब्बास ने उसकी बेटी की हत्या कर दी.
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.