ETV Bharat / state

पत्नी पर शक के चलते मासूम की ली जान, आरोपी पिता मौके से फरार

author img

By

Published : May 25, 2019, 4:24 PM IST

नूंह जिले के आकेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की जान ले ली.

मृतक बच्ची की फाइल फोटो

नूंहः जिले के आकेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की जान ले ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है.

जानकारी के मुताबिक आकेड़ा निवासी अब्बास की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान की रहने वाली साहूनी से हुई थी. साहूनी ने दो बच्चों को जन्म दिया. जिनमें एक लड़का और एक लड़की है. बताया जा रहा है कि आरोपी अब्बास अपनी पत्नी साहूनी के साथ मारपीट करता था. दरअसल, आरोपी अपनी डेढ़ साल की बेटी अलीशा को नाजायज संतान मानता था. इसीलिए पति-पत्नी में अकसर विवाद होता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

पीड़िता ने बताया कि अब्बास पहले भी उसकी बेटी को मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन हर बार उसकी मां उसे बचा लेती थी. उसने बताया कि इस बार जब घर से बाहर पानी लाने गई थी तो इसी दौरान अब्बास ने उसकी बेटी की हत्या कर दी.

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

नूंहः जिले के आकेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की जान ले ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है.

जानकारी के मुताबिक आकेड़ा निवासी अब्बास की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान की रहने वाली साहूनी से हुई थी. साहूनी ने दो बच्चों को जन्म दिया. जिनमें एक लड़का और एक लड़की है. बताया जा रहा है कि आरोपी अब्बास अपनी पत्नी साहूनी के साथ मारपीट करता था. दरअसल, आरोपी अपनी डेढ़ साल की बेटी अलीशा को नाजायज संतान मानता था. इसीलिए पति-पत्नी में अकसर विवाद होता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

पीड़िता ने बताया कि अब्बास पहले भी उसकी बेटी को मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन हर बार उसकी मां उसे बचा लेती थी. उसने बताया कि इस बार जब घर से बाहर पानी लाने गई थी तो इसी दौरान अब्बास ने उसकी बेटी की हत्या कर दी.

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पिता ने ली मासूम बेटी की जान , पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
नूंह जिले के आकेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता ने अपनी डेढ़ साल की फूल सी बेटी की जान ले ली। जिस समय कातिल पिता ने मासूम बेटी की जान ली। उस समय मासूम की मां गांव में बने पानी के चैंबर से पानी लाने गई हुई थी । तीन दिन पहले भी इसी लड़की को तालाब में पिता फेंक आया था , लेकिन मां को पता चला तो वह उसे बचा लाई। आख़िरकार इस बार अपनी बेटी को हत्यारे पिता से नहीं बचा पाई। आकेड़ा चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर लड़की की माता एवं उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अब्बास पुत्र रुजदार निवासी आकेड़ा की शादी करीब पांच वर्ष पहले साहूनी पुत्री इसमाइल निवासी लेवड़ा राजस्थान के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार हुई थी। साहूनी ने दो बच्चों को जन्म दिया। जिनमें एक लड़का - एक लड़की है। शादी के बाद से ही पति - पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे। अकसर आरोपी अब्बास अपनी पत्नी साहूनी के साथ मारपीट करता था। दरअसल अब्बास को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। आरोपी अपनी बेटी डेढ़ वर्षीय अलीशा को नाजायज संतान मानता था। इसीलिए पति - पत्नी में अकसर विवाद होता था। विवाद की वजह से पत्नी काफी समय मायके में भी रही। आख़िरकार कातिल पिता ने शुक्रवार दोपहर के समय अपनी बेटी की जान ले ली। पत्नी ने बताया कि बेटी अलीशा को मारने के बाद वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर चलने का ड्रामा किया , लेकिन पत्नी ने देखा तो उसकी बेटी हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। आरोपी अब्बास मछली पकड़ने का काम करके परिवार का गुजारा करता था। अब्बास पुलिस की गिरफ्त में है। नूंह थाना प्रभारी बिजेंदर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम नूंह सीएचसी से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा जांच के बाद ही पता चलेगा की हत्या कैसे हुई या मासूम की नेचुरल मौत हुई। पुलिस भले ही खुलकर बोलने से कतरा रही हो , लेकिन जन्म - जन्म साथ निभाने वाली पत्नी और उसके परिजन पति पर हत्या का खुलेआम आरोप लगा रहे हैं। रमजान के पवित्र माह में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से लोग सन्न हैं।
बाइट;- मृतक मासूम की माता
बाइट;- महिला रिश्तेदार
बाइट;- बिजेंदर सिंह एसएचओ नूंह
बाइट ;- पीड़ित परिजन भाई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पिता ने ली मासूम बेटी की जान , पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
नूंह जिले के आकेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता ने अपनी डेढ़ साल की फूल सी बेटी की जान ले ली। जिस समय कातिल पिता ने मासूम बेटी की जान ली। उस समय मासूम की मां गांव में बने पानी के चैंबर से पानी लाने गई हुई थी । तीन दिन पहले भी इसी लड़की को तालाब में पिता फेंक आया था , लेकिन मां को पता चला तो वह उसे बचा लाई। आख़िरकार इस बार अपनी बेटी को हत्यारे पिता से नहीं बचा पाई। आकेड़ा चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर लड़की की माता एवं उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अब्बास पुत्र रुजदार निवासी आकेड़ा की शादी करीब पांच वर्ष पहले साहूनी पुत्री इसमाइल निवासी लेवड़ा राजस्थान के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार हुई थी। साहूनी ने दो बच्चों को जन्म दिया। जिनमें एक लड़का - एक लड़की है। शादी के बाद से ही पति - पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे। अकसर आरोपी अब्बास अपनी पत्नी साहूनी के साथ मारपीट करता था। दरअसल अब्बास को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। आरोपी अपनी बेटी डेढ़ वर्षीय अलीशा को नाजायज संतान मानता था। इसीलिए पति - पत्नी में अकसर विवाद होता था। विवाद की वजह से पत्नी काफी समय मायके में भी रही। आख़िरकार कातिल पिता ने शुक्रवार दोपहर के समय अपनी बेटी की जान ले ली। पत्नी ने बताया कि बेटी अलीशा को मारने के बाद वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर चलने का ड्रामा किया , लेकिन पत्नी ने देखा तो उसकी बेटी हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। आरोपी अब्बास मछली पकड़ने का काम करके परिवार का गुजारा करता था। अब्बास पुलिस की गिरफ्त में है। नूंह थाना प्रभारी बिजेंदर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम नूंह सीएचसी से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा जांच के बाद ही पता चलेगा की हत्या कैसे हुई या मासूम की नेचुरल मौत हुई। पुलिस भले ही खुलकर बोलने से कतरा रही हो , लेकिन जन्म - जन्म साथ निभाने वाली पत्नी और उसके परिजन पति पर हत्या का खुलेआम आरोप लगा रहे हैं। रमजान के पवित्र माह में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से लोग सन्न हैं।
बाइट;- मृतक मासूम की माता
बाइट;- महिला रिश्तेदार
बाइट;- बिजेंदर सिंह एसएचओ नूंह
बाइट ;- पीड़ित परिजन भाई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पिता ने ली मासूम बेटी की जान , पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
नूंह जिले के आकेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता ने अपनी डेढ़ साल की फूल सी बेटी की जान ले ली। जिस समय कातिल पिता ने मासूम बेटी की जान ली। उस समय मासूम की मां गांव में बने पानी के चैंबर से पानी लाने गई हुई थी । तीन दिन पहले भी इसी लड़की को तालाब में पिता फेंक आया था , लेकिन मां को पता चला तो वह उसे बचा लाई। आख़िरकार इस बार अपनी बेटी को हत्यारे पिता से नहीं बचा पाई। आकेड़ा चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर लड़की की माता एवं उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अब्बास पुत्र रुजदार निवासी आकेड़ा की शादी करीब पांच वर्ष पहले साहूनी पुत्री इसमाइल निवासी लेवड़ा राजस्थान के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार हुई थी। साहूनी ने दो बच्चों को जन्म दिया। जिनमें एक लड़का - एक लड़की है। शादी के बाद से ही पति - पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे। अकसर आरोपी अब्बास अपनी पत्नी साहूनी के साथ मारपीट करता था। दरअसल अब्बास को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। आरोपी अपनी बेटी डेढ़ वर्षीय अलीशा को नाजायज संतान मानता था। इसीलिए पति - पत्नी में अकसर विवाद होता था। विवाद की वजह से पत्नी काफी समय मायके में भी रही। आख़िरकार कातिल पिता ने शुक्रवार दोपहर के समय अपनी बेटी की जान ले ली। पत्नी ने बताया कि बेटी अलीशा को मारने के बाद वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर चलने का ड्रामा किया , लेकिन पत्नी ने देखा तो उसकी बेटी हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। आरोपी अब्बास मछली पकड़ने का काम करके परिवार का गुजारा करता था। अब्बास पुलिस की गिरफ्त में है। नूंह थाना प्रभारी बिजेंदर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम नूंह सीएचसी से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा जांच के बाद ही पता चलेगा की हत्या कैसे हुई या मासूम की नेचुरल मौत हुई। पुलिस भले ही खुलकर बोलने से कतरा रही हो , लेकिन जन्म - जन्म साथ निभाने वाली पत्नी और उसके परिजन पति पर हत्या का खुलेआम आरोप लगा रहे हैं। रमजान के पवित्र माह में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से लोग सन्न हैं।
बाइट;- मृतक मासूम की माता
बाइट;- महिला रिश्तेदार
बाइट;- बिजेंदर सिंह एसएचओ नूंह
बाइट ;- पीड़ित परिजन भाई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.