नूंह: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में कोरोना वॉरियर्स बने पुलिस जवानों की भी कोरोना जांच जरूरी है. इसी कड़ी में नूंह पुलिस के जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए.
मंगलवार को नूंह पुलिस के तकरीबन 98 अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए. डॉक्टरों की टीम सुबह लघु सचिवालय पहुंची और हरियाणा पुलिस के जवानों के कोरोना सैंपल लिए गए.
दरअसल, हरियाणा पुलिस के जवान दिन-रात लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. बता दें कि पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया के आदेश पर किया गया.
ये भी पढे़ं- कांग्रेस केवल राहुल गांधी की चापलूसी करने वाले नेताओं की फौज है- रणजीत चौटाला
एसपी नूंह ने सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया से इस बारे में बातचीत की. जिसके बाद जवानों का कोविड टेस्ट कराने के लिए मोबाइल वैन को भेजा गया. सभी पुलिस जवानों को लघु सचिवालय लाया गया और कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया.
जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि तकरीबन 98 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट बुधवार तक स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जाएगी.