नूंह: शहर के नगीना-पुनहाना मार्ग (Nagina Punhana Road in Nuh) पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवां की दीवार के साथ लगे फल, चूड़ी इत्यादि के सामान के खोखों (6 kiosks burn in Nuh) में मंगलवार रात आग लग गई. आग लगने से आधा दर्जन लकड़ी के खोखे और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार रात को लकड़ी के खोखों से उठता धुआं व आग के गुबार को देखने पर पुलिसकर्मियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही सारा सामान जलकर राख (kiosks burn to ashes in Nuh) हो चुका था. आग से गरीब दुकानदारों को करीब 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अंदेशा है. आधा दर्जन दुकानदार इन लकड़ी के खोखों में पिछले कई दशक से फल, चूड़ी का सामान बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे. कुछ दिनों पहले ही इन खोखों को डंपर ने टक्कर मार दी थी.
पढ़ें: सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जिसकी वजह से कई लकड़ी के खोखे पूरी तरह से टूट गए थे. पास ही लगा बिजली का पोल भी टूट गया था, जो अभी तक बदला नहीं गया है. यह दुकानदार इसके लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. किसी तरह से इन गरीब लोगों ने इन खोखों को सही करवाकर दोबारा खड़ा किया था. लेकिन अब यह आग की चपेट में जलकर राख हो गए हैं. इन दुकानदारों का आरोप है कि आग लगने के कारणों की जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
पढ़ें: अंबाला में 13 क्विंटल 44 KG चुरा पोस्त बरामद, कबाड़ के ट्रक में छिपा कर लाया जा रहा था