नूंह: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तबलीगी जमात के तकरीबन 500-600 संदिग्ध केस अब तक सामने आ चुके हैं. जिनको स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निगरानी में अलग-अलग स्थानों पर रखा हुआ है.
अभी तक किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 9 लोगों के सेंपल लेकर पीजीआई रोहतक जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट देर शाम तक आ जाएगी.
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक को भी नल्हड़ आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. हालांकि, उसका सेंपल नेगेटिव आ चुका है. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद ने पत्रकारों को बातचीत के दौरान बताया कि तबलीगी जमात के करीब 262 सदस्यों पर खास नजर हैं. जिनका वास्ता मरकज निजामुद्दीन से रहा है.
उन्होंने बताया कि इनमें 195 तबलीगी जमात के सदस्य भारतीय हैं. जिनको पॉलिटेक्निक कॉलेज मालव में क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा विदेशों से आई तबलीगी जमात के 58 सदस्य हैं जिनको रेहना समसुद्दीन के हॉस्टल में क्वारंटाइन में रखा गया है. वहीं, 9 सदस्य अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं.
इसके अलावा जिनमें में खतरा कम है उनमें 200 तबलीगी जमात के सदस्यों को राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी में रखा गया है. साथ ही 105 सदस्यों को फिरोजपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रखा गया है.