नूंह: कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस ने लोगों की परेशानी को बढ़ाना शुरू कर दिया है. नूंह में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. वहीं ब्लैक फंगस से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जिला सूक्ष्म रोग अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. जितेंद्र यादव ने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नूंह जिले में कुल 40 ब्लैक फंगस के केस निकले हैं. 25 मरीज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में एडमिट हैं. जिनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है. तीन मरीज हाई सेंटर में भर्ती किए गए हैं. दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जो स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा पांच लोग बगैर डॉक्टर की सलाह के अस्पताल छोड़ कर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने किया आवेदन
बता दें कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 25 मरीज एडमिट हैं. नूंह जिले के दस मरीज, यूपी के तीन, पलवल के छह, राजस्थान के दो, रेवाड़ी के दो, भिवाड़ी से एक, फरीदाबाद से एक, ये सभी मरीज नल्हड़ में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं. मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड बनाया हुआ है. साथ ही दवाइयों का इंतजाम पीजीआई रोहतक से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गोहाना: BPS मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 13 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन, किसी के भी नहीं निकालने पड़े अंग