नूंह: कोरोना रिपोर्ट आने के बाद गायब हुए 43 कोरोना संक्रमित मरीजों में से स्वास्थ्य विभाग ने 31 कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगा लिया है. इसकी जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन और जिला नोडल अधिकारी अरविंद कुमार ने दी है.
उन्होंने बताया कि ये मरीज ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोविड-19 जांच के दौरान या तो पता गलत लिखवाया था या फिर मोबाइल नंबर गलत लिखवा दिया गया था. जिसकी वजह से इनको ट्रेस नहीं किया जा सका था. अब स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में गंभीरता दिखाई और 31 मरीजों को ढूंढ कर उन्हें घर में आइसोलेट कर दिया.
ये भी पढ़िए: घर में आइसोलेट कोरोना मरीज कैसे रखें खुद का ख्याल? क्या खाएं और किन चीजों का करें परहेज
साइबर सेल की ली जा रही मदद
अरविंद कुमार ने बताया कि बाकी के कोरोना मरीजों को भी ढूंढने की कोशिश की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गायब मरीजों को ढूंढ रही है. इसके लिए पुलिस विभाग की साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.