नूंह: एओवी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. अब इस मामले में सीआईए दो ने आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों से पुलिस ने चोरी, लूट, डकैती और कई वारदातों का खुलासा किया है.
पीआरओ नूंह पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पिछले 5 जून को एओवी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में सीआईए-2 और नूंह इंचार्ज निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया है. वहीं इसी मामले एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ पहलवान का पुलिस ने कोविड-19 महामारी के संबंध में मेडिकल कराकर और मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 4 दिन पुलिस रिमांड के बाद अदालत पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़िए: नहीं दिया ध्यान तो बूंद-बूंद को तरस जाएंगे, इसलिए इस बरसात करें जल संरक्षण